Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, इसका केंद्र हरियाणा बताया जा रहा है। आसपास के कई इलाकों में मंगलवार सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है। सोमवार को इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में भी भूकंप आया था, तब उसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी।
लेकिन अब दिल्लीवालों की नींद भूकंप के झटकों से टूटी है। राजधानी को वैसे भी भूकंप के लिहाज से खासा संवेदनशील माना जाता है, यहां पर हल्के झटकों को आना भी लोगों की चिंता बढ़ा देता है। एक्सपर्ट्स तो यहां तक कह चुके हैं कि आने वाले सालों में दिल्ली में एक ताकतवर भूकंप आ सकता है। रिपोर्ट्स तो यहां तक कहती हैं कि दिल्ली अभी ऐसे किसी भी भूकंप के लिए तैयार नहीं है।
कौन सा भूकंप कितना ताकतवर?
भारत का 59 फीसदी हिस्सा भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, यहां भी नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच में कुल 159 भूकंप आ चुके हैं। Bureau of Indian Standards (BIS) ने भारत को भूकंप के लिहाज से 4 जोन में बांट रखा है, इसे Seismic Zone भी कहा जाता है।
Seismic Zone | Risk Level | Major Areas |
Zone V | Highly active | हिमालयी क्षेत्र, उत्तर-पूर्व, कच्छ, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह |
Zone IV | High | दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश |
Zone III | Moderate | महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल |
Zone II | Low | डेक्कन प्लेट्यू, मध्य भारत |
भूकंप से निपटने के लिए क्या कदम?
अब भारत की तमाम सरकारों को इस बात का अहसास है कि देश में एक तेज तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है। ऐसे में कई कदम उठाए गए हैं। उदाहरण के लिए 2014 तक अगर सिर्फ 80 Seismic Observatories रहती थीं, 2025 तक वो आंकड़ा बढ़कर 168 हो चुका है। इसी तरह पूरे देश में Earthquake Early Warning System शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड में तो साल 2021 में ही Earthquake Early Warning System आ चुका है। जो भी इसकी फाइडिंग होती है, उसे BhuDEV (Bhukamp Disaster Early Vigilante) ऐप पर भेजा जाता है।
ये भी पढ़ें- भूकंप के लिए कितना तैयार है भारत?