दिल्ली के डीपीएस द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस वजह से स्कूल को खाली करवाया गया है और मौके पर बॉम्ब स्क्वाड पहुंच चुका है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी मेल के जरिए, मोबाइल फोन के जरिए ऐसे ही धमकियां मिली हैं। ज्यादातर धमकियां तो फर्जी निकलती हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिभावनों में पैनिक की स्थिति बन जाती है।
अब इस मामले में सोमवार सुबह ही दिल्ली के डीपीएस द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अब धमकी किसने भेजी, क्यों भेजी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि सावधानी बरतते हुए स्कूल परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। इस समय भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, बॉम्ब स्क्वाड स्कूल के हर कोने की ठीक से तफ्तीश कर रही है। वैसे बॉम्ब स्क्वाड के साथ-साथ दमकल विभाग को भी सूचित किया गया था, ऐसे में एक टीम उनकी भी मौके पर पहुंच चुकी है।
वैसे इससे पहले दिल्ली के 20 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, वो घटना भी कुछ दिन पुराही ही है। उस घटना को लेकर तो दिल्ली की राजनीति में उबाल भी आया था। पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि एक बार फिर से एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जरा सोचिए उन बच्चों पर क्या बीत रही होगी, उनके मां-बाप पर क्या बीत रही होगी, वो टीचर किस अनुभव से गुजर रहे होंगे। इस समय भाजपा सभी सरकार के चार इंजन अपनी कंट्रोल में लेकर बैठी है, लेकिन फिर भी वो स्कूल के बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है, यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है।
एक बड़ी बात यह भी है कि अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, वो सभी फर्जी साबित हुई हैं, पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि आखिर किस नीयत के तहत ऐसी धमकियां सिर्फ स्कूल और कॉलेज को दी जा रही हैं।