Pahalgam Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच ना सिर्फ कूटनीतिक रिश्तों में तनाव पैदा किया है, बल्कि इंसानी जज्बातों पर भी गहरा असर डाला है। पाकिस्तान में जन्मी 53 साल की शारदा कुकरेजा पिछले तीन दशकों से ओडिशा के बोलांगीर जिले में भारतीय नागरिक से शादी के बाद रह रही हैं। शारदा कुकरेजा ने शनिवार को पीएम मोदी और सीएम मांझी से अपील की है कि उन्हें उनके परिवार से अलग ना किया जाए।

शारदा कुकरेजा ने कहा कि जिला पुलिस ने उन्हें एक नोटिस भेजा था। इसमें कहा गया था कि उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा नहीं है। पुलिस के आदेश में उन्हें वॉर्निंग दी गई थी कि अगर वे देश नहीं छोड़ती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शारदा ने बताया कि उनके पिता 1987 में अपने 6 बच्चों के साथ 60 दिन के वीजा पर भारत आए और ओडिशा के कोरापुट जिले में बस गए। शारदा की शादी करीब 35 साल पहले बोलनगीर में एक कारोबारी से हुई थी और अब उनके एक बेटा, एक बेटी और दो पोते-पोतियां हैं। यह भारतीय नागरिक हैं।

शारदा ने भारतीय नागरिकता के लिए किया था आवेदन

शारदा के पास में वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड होने का दावा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी समय पहले भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिल सकी। बोलनगीर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की तरफ से जारी पत्र में कहा, ‘हमारे उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, आपके पास न तो वैलिड एलटीवी है और न ही आप वीजा की छूट वाली कैटेगरी में आते हैं। इसलिए आपको जल्द से जल्द भारत छोड़ने का निर्देश दिया जाता है। अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारत ने झेलम में छोड़ा पानी तो PoK में घर छोड़कर भागे लोग

शारदा ने सरकार से किया आग्रह

मीडिया से बातचीत में शारदा ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि उनके परिवार से उन्हें अलग ना किया जाए और कहा कि पाकिस्तान में उनका कोई नहीं है। शारदा ने कहा, ‘जब से मैं यहां आई हूं, मैंने भारत को अपना देश माना है। मेरा परिवार भारत में है और मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैंने पाकिस्तान में कभी किसी से बात तक नहीं की, यहां तक कि फोन पर भी नहीं।’

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार ने ओडिशा के अलग-अलग जिलों में सालों से रह रहे 12 पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकलने का नोटिस जारी किया है। इनमें से कई लोग लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे हैं, जबकि कुछ बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने नोटिस जारी कर उन्हें भारत सरकार के फैसले के अनुसार देश छोड़ने को कहा है। अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’ मोदी की Water Strike से बौखलाए पाकिस्तान के रेल मंत्री