India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 10 मई को हुए सीजफायर समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान दोनों देशों की आपसी सहमति से समझौता किए जाने पर खुशी जताई है लेकिन उन्होंने अब कश्मीर मुद्दे पर भी बयान दिया है, जो कि विवाद भी खड़ा कर सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया इस बात की भी खुशी है कि इस ऐतिहासिक फैसले में अमेरिका ने मदद की है। ट्रंप ने अपनी इस पोस्ट में अब कश्मीर को लेकर भी बड़ा दावा किया और कहा कि उन्हें भारत पाकिस्तान पर गर्व है।

Indian-Pakistan LIVE Updates

कश्मीर की बात करने लगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ज्यादा ही आगे निकल गए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर भारत और पाकिस्तान से मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है, लेकिन मैं दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने जा रहा हूं। ट्रंप ने कहा कि मैं आपके साथ मिलकर कोशिश करूंगा कि हजार साल बाद कश्मीर के मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस शानदार काम के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले!

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ किया ब्रह्मोस का इस्तेमाल? दर्जनभर एयरबेस में मची तबाही…

ट्रंप ने ही किया था सीजफायर का दावा

गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को शाम पांच बजकर 37 मिनट पर दोनों देशों के बीच सीजफायर का दावा किया था। इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री और भारत के विदेश सचिव ने इसे लेकर आधिकारिक ऐलान किया था। हालांकि भारत इस सीजफायर को लेकर साफ कह चुका है कि ये दोनों देशों के बीच हुआ है।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर: पीएम मोदी और इंदिरा गांधी पर क्यों छिड़ी बहस?

इस सीजफायर में पाकिस्तान के DGMO का कॉल आया था। इसके बाद बात आगे बड़ी और सीजफायर तक पहुंची। विदेश मंत्रालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस सीजफायर में किसी अन्य देश की कोई भूमिका नहीं है।

पहले भी कश्मीर पर विवाद खड़ा कर चुके हैं ट्रंप

पीएम के तौर पर इमरान खान जब जुलाई 2019 में अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे तो ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात कही थी। इसको लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भारत ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मध्यस्थता के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया तथा इस बात से भी इंकार किया कि पीए मोदी ने ट्रंप से कभी ऐसा कुछ कहा भी था।