Donald Trump India Visit Namaste Trump Event: अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। यहां सबसे पहले वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे और साबरमती आश्रम गए। इसके बाद करीब 22 किलोमीटर का रोड शो करते हुए दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम पहुंचे और सभा को संबोधित किया। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट तक अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच गजब केमिस्ट्री देखने को मिली। तीन घंटे में दोनों नेता करीब 6 बार गले मिले। सबसे पहले मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और उन्हें गले लगाया। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचने के साथ ही दोनों दो बार गले मिले। मोदी ने ट्रंप के स्वागत में भाषण की शुरुआत की और मंच पर बुलाते ही उन्हें गले लगाया। आखिर में दोनों ने अपने-अपने भाषण खत्म करने के बाद भी एक-दूसरे का गले लगाकर अभिवादन किया।
डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी पल-पल की जानकारी यहां देखें
नरेन्द्र मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत-अमेरिका के संबंध अब केवल गठजोड़ तक ही नहीं हैं। यह इससे काफी आगे और करीबी रिश्ते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है , एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा। आप कल्पना कर सकते हैं कि वह (ट्रंप) अमेरिका से सीधे यहां पहुंचे हैं, इतनी लंबी यात्रा के बाद भी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनका परिवार सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे और उसके बाद यहां आए।”
ट्रंप की मोटेरा स्पीच यूएस मीडिया में गायब
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि अगले 10 साल में आपके देश से अत्यधिक गरीबी दूर हो जाएगी। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा, “नमस्ते, यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं। अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार और निष्ठावान मित्र रहेगा, भव्य स्वागत के लिए शुक्रिया। मोदी ने एक विनम्र चायवाले के तौर पर शुरुआत की, उन्होंने चाय की एक दुकान में काम किया, वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि भारतीय किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं।”

