Donald Trump India Visit: दीदार-ए-ताज के बाद दिल्ली पहुंचे US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रामनाथ कोविंद-PM नरेंद्र मोदी से मंगलवार को होगी भेंट
Donald Trump India Visit 2020: मोटेरा में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पुहंच गए हैं। उनके स्वागत में सीएम योगी पहुंचे और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

Donald Trump India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत अहमदाबाद पहुंचे। यहां साबरमती आश्रम जाने के बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां ट्रंप ने ‘नमस्ते-नमस्ते’ के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, “अमेरिका भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपने अमेरिकी लोगों का बहुत बड़ा सम्मान किया है।” मोटेरा में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पुहंच गए हैं। उनके स्वागत में सीएम योगी पहुंचे और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। पत्नी मेलानिया के साथ वह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे।वहां कुछ वक्त गुजारने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
ट्रंप ने आगे कहा, “आपकी मेहमाननवाजी के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। पीएम मोदी का जीवन इस राष्ट्र के लिए असीम वचन को दिखाता है। जब वह एक युवा थे, तो उन्होंने एक कैफेटेरिया (चाय की दुकान) में काम किया था। हर कोई उससे प्यार करता है लेकिन मैं आपको बताऊंगा, वह बहुत सख्त है। आज, वह जबरदस्त रूप से सफल है।”
ट्रंप के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आभार जताया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “ट्रंप ने भारत के प्रति अपने विशेष प्यार को हमेशा प्रदर्शित किया है। भारत और अमेरिका के बीच विश्वास मजबूत हुआ है। ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया है। अमेरिका की तरह ही भारत में भी परिवर्तन के लिए अधीरता है। हमारी 130 करोड़ की आबादी इसके लिए प्रयासरत है। आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही है, वह देश अमेरिका है।”
मोटेरा स्टेडियम में दो मजबूत राष्ट्रों के प्रमुख के मौजूदगी में दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने नमस्ते ट्रंप का नारा लगाया। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, डोनॉल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद हैं। मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब लाखों लोग उपस्थित हैं।
Donald Trump India Visit LIVE Updates: Follow Here
शाहीन बाग धरना-प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पढ़िए लाइव अपडेट
Highlights
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में राष्ट्रपति राम नाथ कोंिवद द्वारा 25 फरवरी को आयोजित आधिकारिक भोज में शामिल नहीं होंगे।सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह ने पहले निमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन उन्होंने इस भोज में शामिल होने में सोमवार को असमर्थता जाहिर की।सिंह के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने भोज में शामिल नहीं हो पाने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से खेद जताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वार्ता से पहले एक हिंदू संगठन ने सोमवार को यहां जंतर-मंतर पर यज्ञ किया। इस बारे में संगठन के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने यज्ञ किया और वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ट्रंप के लिए आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना की कि वे आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करें।’’ इस बीच विभिन्न वाम संगठनों के सदस्यों तथा महिला समूहों ने यज्ञ स्थल से कुछ दूर ट्रंप के दौरे के विरोध में प्रदर्शन किया और कहा कि यह भारत के लिए अच्छा नहीं है।
राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया जब ताजमहल का दीदार कर रहे थे तो एक शख्स था जो दोनों को ताजमहल के बारे में जानकारियां दे रहा था। इस शख्स का नाम नितिन सिंह उर्फ रिंकू है। रिंकू आठ साल से गाइड का ही काम करते हैं। इससे पहले उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार कराया है।
भारी सुरक्षा तैनाती के बीच ट्रम्प के स्वागत के लिए पूरे आगरा शहर को सजा दिया गया है।उनके काफिले के करीब 13 किलोमीटर लंबे रास्ते में बड़े पैमाने पर बधाई संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए हैं, जबकि प्रमुख सड़क को अमेरिका और भारत के झंडों से सजाया गया है।मार्ग के साथ, 21 नामित क्षेत्रों में 3,000 से अधिक कलाकार कृष्ण लीला जैसे ब्रज, अवध और अन्य क्षेत्रों के नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे।ट्रम्प का स्वागत करने के लिए 15,000 से अधिक स्कूली छात्र काफिले के मार्ग पर सड़कों के किनारे अमेरिका और भारत के झंडे पकड़े हुए कतार में खड़े थे।सड़क किनारे लगे एक विशाल होर्डिंग में ट्रम्प और मोदी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है- ‘नमस्ते ट्रम्प: विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र से मुलाकात’।
आगरा में लगी विशालकाय होर्डिंग में ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए एक स्वागत संदेश में लिखा हुआ है- ‘सिटी ऑफ लव’ आगरा में भारत के सबसे अच्छे दोस्त का भव्य स्वागत।’ ट्रम्प के एयरबेस पहुंचने पर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 250 से अधिक कलाकारों ने ढोल, नगाड़े और मृदंग की मधुर ध्वनियों के बीच ‘मयूर नृत्य’, ‘राई लोक नृत्य’, ‘धोबिया लोक नृत्य’, ‘बरमसिया’ ''नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे यहां उत्सव का माहौल बन गया। भारी सुरक्षा तैनाती के बीच ट्रम्प के स्वागत के लिए पूरे आगरा शहर को सजा दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल के दीदार किए। उनके साथ उनके बेटी व दामाद भी मौजूद रहे। इस दौरान विजिटर बुक में ट्रंप ने अपने मन की बात लिखी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे और इसी के मद्देनजर होटल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजार किए गए हैं। सेना और अर्द्धसैन्य बल उन रास्तों पर जांच कर रहे हैं जहां से ट्रम्प गुजरेंगे।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका की खुफिया सेवा के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ऊंची इमारतों पर एनएसजी की ड्रोन रोधी टुकड़ी, विशिष्ट स्वैट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले दलों, श्वान दलों, शार्प शूटर्स को तैनात किया गया है तथा होटल में और उसके आसपास के इलाकों तथा मार्गों पर ‘पराक्रम’ वैनों को तैनात किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के मद्देनजर पूरे कश्मीर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘देश में उच्च स्तरीय दौरों से पहले कश्मीर में हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।’’ गौरतलब है कि मार्च 2000 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के भारत दौरे से पहले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के छतिसिंहपुरा गांव में 35 सिखों की हत्या कर दी थी।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों को अंजाम न दे पाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए यहां और कश्मीर घाटी के अन्य क्षेत्रों में पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में निगरानी एवं क्षेत्र प्रभुत्व अभियान गहन कर दिए गए हैं। आतंकवादियों को मदद न मिल सके इसलिए मोबाइल वेहिकल जांच केंद्र बनाए गए हैं। एहतियाती तौर पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। ऑल पार्टीज सिख कॉर्डिनेशन समिति ने समुदाय के लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
मोदी ने कहा कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का यहां होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा ‘‘स्वास्थ्य और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वह प्रशंसनीय है। आप कल्पना कर सकते हैं कि वह (ट्रंप) अमेरिका से सीधे यहां पहुंचे हैं, इतनी लंबी यात्रा के बाद भी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनका परिवार सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे और उसके बाद यहां आए। ’’
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है, एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘ इस कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ है और नमस्ते का मतलब भी बहुत गहरा है । यह दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त अध्यात्म को भी नमन ।’’
मोदी ने कहा ‘‘एकता और विविधता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का आधार है। एक मुक्त भूमि का देश है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों में नया अध्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह दोनों देशों के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा।मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ भारत-अमेरिका के संबंध अब केवल गठजोड़ तक ही नहीं हैं । यह इससे काफी आगे और करीबी रिश्ते हैं। आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है, आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं।’’
ट्रंप के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आभार जताया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "ट्रंप ने भारत के प्रति अपने विशेष प्यार को हमेशा प्रदर्शित किया है। भारत और अमेरिका के बीच विश्वास मजबूत हुआ है। ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया है। अमेरिका की तरह ही भारत में भी परिवर्तन के लिए अधीरता है। हमारी 130 करोड़ की आबादी इसके लिए प्रयासरत है। आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही है, वह देश अमेरिका है।"
ट्रंप ने कहा, "मुझे और मेलनिया को महात्मा गांधी के आश्रम में जाने का आनंद मिला, जहां उन्होंने नमक मार्च का नेतृत्व किया था। कल हम इस महान व्यक्ति के सम्मान में दिल्ली में (राजघाट पर) माल्यार्पण करेंगे। आज हम एक प्रतिष्ठित स्मारक ताजमहल का दौरा करेंगे।"
ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि हम अपने रक्षा सहयोग बनाए रखते हैं, अमेरिका भारत को धरती पर सबसे अच्छे सैन्य उपकरण देने के लिए तत्पर है। हम अब तक का सबसे बड़ा हथियार बनाते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं और हम अब भारत के साथ काम कर रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों के लिए 3 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।'
ट्रंप ने कहा, "पूरे विश्व में लोग डीडीएलजे और शोले जैसी बॉलीवुड फिल्मों, भांगड़ा और क्लासिक डांस को देखने में बहुत आनंद लेते हैं। आपके पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर हैं।"
ट्रंप ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपने यह साबित कर दिया है कि भारतीय अपनी मेहनत के बूते कुछ भी हासिल कर सकते हैं। आपके आगे बढ़ने की कहानी अविश्वसनीय है।"
ट्रंप ने कहा कि आपने अमेरिकी लोगों का बहुत बड़ा सम्मान किया है। आपकी मेहमाननवाजी के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। पीएम मोदी का जीवन इस राष्ट्र के लिए असीम वचन को दिखाता है। जब वह एक युवा थे, तो उन्होंने एक कैफेटेरिया (चाय की दुकान) में काम किया था। हर कोई उससे प्यार करता है लेकिन मैं आपको बताऊंगा, वह बहुत सख्त है। आज, वह जबरदस्त रूप से सफल है।
ट्रंप ने 'नमस्ते-नमस्ते' के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, "अमेरिका भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी की मेलानिया की तारीफ की और कहा कि आपने अमेरिका के स्वास्थ्य और खुशी के लिए आपने दो किया है वो काबिले तारीफ है। इसके अलावा उन्होंने इवांका ट्रंप की भी तारीफ की और कहा कि आपने कहा था कि आप दोबारा भारत आएंगी। हमें खुशी है कि आप फिर से भारत आई हैं।
पीएम मोदी ने नमस्ते ट्रंप और लॉग लिव इंडिया-यूएस फ्रेंडशिप के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा विविधता वाले भारत में ट्रंप का स्वागत है। उन्होंंने कहा कि ट्रं की मौजूदगी एक परिवार का मिठास दे रही है।इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा भारत ट्रंप परिवार का स्वागत करता है।
पीएम मोदी और डोनॉल्ड ट्रंप के स्वागत में पहले अमेरिका और फिर अमेरिका का राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान ट्रंप का परिवार भी स्टेडियम में मौजूद हैं। राष्ट्रगान के बाद मोदी ने तीन बार नमस्ते ट्रंप का नारा लगाया।
साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। यहां उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं।
ट्रंप ने आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘ मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद । ’’
ट्रंप और मोदी ने हवाई अड्डे से रोड शो की शुरुआत की थी। अहमदाबाद नगर निगम ने ट्रंप के इस रोड शो को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। देश के विभिन्न नर्तक समूहों और गायकों की प्रस्तुतियों के साथ यह रोड शो 22 किलोमीटर का होगा। हवाई अड्डे से इंदिरा पुल होकर मोटेरा स्टेडियम जाने तक मार्ग में करीब 50 मंच बनाए गए हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने इसे ‘‘ इंडिया रोड शो’’ नाम दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान साबरमती आश्रम पहुंचने तक ट्रंप और मोदी अलग-अलग वाहनों में नजर आए। साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल यहां बिताए थे। साबरमती आश्रम के बाद दोनों नेता नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के लिए निकल गए हैं जहां आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
साबरमती आश्रम जाने के बाद उनका काफिला मोटेरे स्टेडियम की ओर रवाना हो चुका है। रास्ते में लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। लोगों के हाथों में अमेरिका और भारत दोनों देश के झंडे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंच चुके हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें इस आश्रम से जुड़ी चीजें बता रहे हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका मौजूद हैं। ट्रंप ने यहां पहले जूते उतारे और महात्मां गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
काफिले के रास्ते में पड़ने वाली सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में मौजूद लोग अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे हैं। काफिला साबरमती रिवर फ्रंट पहुंच गया है। ट्रंप हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय झंडे के साथ अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के पास सोला भागवत स्कूल के छात्र खड़े हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आने वाले लोगों को प्रवेश शुरु हो गया है। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में भाग लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की होर्डिंग्स भारत की राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला अहमदाबाद और आगरा का दौरा करने के बाद देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे।
राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी अपनी-अपनी गाड़ी में मौजूद हैं और साबरमती आश्रम जा रहे हैं। ट्रंप से पहले भी जो विदेशी मेहमान भारत आए हैं, वे साबरमती आश्रम गए है। यहां गांधी जी एक किताब भी उन्हें भेंट की जाएगी।
गुजराती लोक नर्तकों ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के आगमन पर अपना प्रदर्शन किया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी है। मोदी और ट्रंप दोनों एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। थोड़ी देर में काफिला साबरमती आश्रम की ओर रवाना हो गया है। 15 से 20 मिनट में यह काफिला साबरमती आश्रम पहुंच जाएगा। सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में मौजूद लोग अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले भी भारत आ चुके हैं लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। ट्रंप का स्वागत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले ट्वीट कर कहा, "हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!" इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने लिखा, "अतिथि देवो भव:।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां वह भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करेंगे। ट्रंप और मोदी यहां रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मोदी ट्रंप के आगमन से करीब डेढ़ घंटा पहले, सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर यहां पहुंचे। ट्रंप के 'एयर फोर्स वन’ विमान से पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट के आसपास यहां पहुंचने की संभावना है।
ट्रंप और मोदी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो करेंगे और इसके बाद नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे, जहां ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस 22 किलोमीटर के रोड शो के दौरान देश के विभिन्न नर्तक समूह और गायक प्रस्तुति देंगे।
ताजमहल के आसपास के इलाके ताजगंज में कई दुकानों में एक तरह के साइनबोर्ड लगाये गए हैं। मिठाई की एक दुकान चलाने वाले पवन कुमार ने कहा, ‘‘एक हफ्ते पहले सभी दुकानों के बोर्ड बदल दिये गए थे ताकि वे एकसमान दिखें। हम राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में सभी ओर विविध इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंध, लोकतंत्र आदि का बखान किया गया है। मसलन एक पोस्टर में लिखा है ‘‘दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र मिलेगा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से’’।बहरहाल, ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम से जुड़े किसी भी पोस्टर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर नहीं है।
ट्रंप के स्वागत में लगाए गए कुछ पोस्टरों में दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में लिखा है ‘‘उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत मित्रता।’’ किसी-किसी पोस्टर पर पिछले वर्ष अमेरिका में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम से ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाथ मिलाते, साथ चलते, लोगों का अभिवादन करती तस्वीरें नजर आ रही हैं। दोनों नेताओं के 22 किमी लंबे रोडशो के मार्ग, मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम तथा शहर के अन्य इलाके भी पोस्टरों से पटे पड़े हैं। कई दीवारों पर मोदी और ट्रंप की तस्वीरें उकेरी गई हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया है कि भारत आने के लिए तत्पर हैं, रास्ते में हैं और कुछ ही घंटों में सबसे मिलेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले रविवार को यहां पहुंचे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह के सोमवार शाम तक यहां रुकने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं और मोटेरा का नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम इसी एसोसिएशन के स्वामित्व में है। मोटेरा स्टेडियम में ही ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमस्ते ट्रंप’ के तहत एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, ‘‘ अमित शाह आज पहुंचे हैं। वह सोमवार शाम तक यहां ठहरेंगे।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के पोल्लाची के 90 वर्षीय दर्जी वी एस विश्वनाथन द्वारा सिली हुई खादी की सफेद कमीज भेंट की जाएगी। विश्वनाथन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को कई बार टीवी और तस्वीरों में देखा, जिसके बाद उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति को कमीज भेंट किये जाने का विचार आया। उन्होंने भरोसा जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसे स्वीकार करेंगे।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि कमीज दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। विश्वनाथन के परिवार ने कहा कि वह इससे पहले विभिन्न नेताओं को कमीज भेंट कर चुके हैं, उनमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों दिवंगत के कामराज तथा सी एन अन्नादुरई और पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक समय वह दर्जी की दुकान चलाते थे, लेकिन बुढ़ापे के चलते अब वह ऐसा नहीं करते है। फिलहाल, वह नये र्दिजयों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं।
ताज के दीदार के लिए परिवार सहित आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यहां आने पर महापौर परंपरा के अनुरूप उन्हें चांदी की चाबी भेंट करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है और इसी दौरान परंपरा के अनुरूप आगरा के महापौर नवीन जैन ट्रम्प को एक चांदी की चाबी भेंट करेंगे। रविवार को पत्रकारों से वार्ता बातचीत करते हुए जैन ने बताया, ‘‘यहां की परम्परा रही है कि जब भी कोई अतिविशिष्ट व्यक्ति शहर में आता है तो उसे प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की जाती है जिसका उद्देश्य यह होता है कि आप शहर का ताला खोलकर प्रवेश कीजिये।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ट्रंप को दी जाने वाली चाबी एक फुट लंबी है और इसके निर्माण में 600 ग्राम चांदी का इस्तेमाल हुआ है, जिस पर ताजमहल की आकृति बनी हुई है।’’
ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। ट्रंप को उनके गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिलेगी। सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘''हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं। मैंने इस यात्रा के लिए लंबे समय पहले प्रतिबद्धता जतायी थी। मैं एक बड़ी रैली को संबोधित करूंगा।’’