अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लीजन ऑफ़ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया । दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को यह सम्मान दिया गया है । अवार्ड मिलने की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट सी ओब्रायन ने दी । प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इस सम्मान को स्वीकार किया ।
लीजन ऑफ़ मेरिट अमेरिका का बेहद ही प्रतिष्ठित सम्मान है । यह सम्मान हर साल अमेरिकी सैन्य अधिकारी , देश के लिए कुछ बेहतर करने वाले या फिर किसी दूसरे देश के नेता को दिया जाता है । अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओब्रायन ने इस अवार्ड के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक पहचान दिलाने के लिए और दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सम्मान दिया है । प्रधानमंत्री को इस सम्मानसे नवाजे जाने पर विदेश मंत्रालय ने भी ख़ुशी जताई .वैसे ट्रंप और मोदी के रिश्ते काफी चर्चा में रहे हैं फिर चाहे वह अमेरिका में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम हो या फिर अहमदाबाद में हुआ नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम हो । इन दोनों कार्यक्रमों की चर्चा पूरी दुनिया में हुई ।
लीजन ऑफ़ मेरिट अवार्ड की शुरुआत अमेरिकी कांग्रेस द्वारा 20 जुलाई 1942 को की गयी थी । लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड में दिया जाने वाला मेडल एक फाइव-रे वाला सफेद क्रॉस है । इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले केंद्र के साथ एक हरे रंग की पुष्पांजलि भी है।
अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी यह सम्मान दिया है । इन सम्मानों को वहाँ के राजदूत ने स्वीकार किया । ज्ञात हो कि नवंबर में हुए अमेरिकी चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ जीत दर्ज करने वाले जो बाइडन जनवरी के महीने में राष्ट्रपति पद का प्रभार ग्रहण करेंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले सऊदी अरब , संयुक्त अरब अमीरात , रूस और मालदीव के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा वहां के सर्वोच्च सम्मान आर्डर ऑफ़ जायेद से नवाजा गया था ।