George Soros Link With Sonia Gandhi: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का का कहना है कि सोनिया जिस संस्था से जुड़ी हैं, उसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से वित्तीय मदद मिलती है। इस मामले पर सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि सोरोस वही व्यक्ति हैं जिन्होंने खुले तौर पर कहा है कि उन्होंने मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘एक संस्था फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है और इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें चार लोग सह अध्यक्ष हैं और इसमें एक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी हैं। यह बेहद ही गंभीर बात है। हम यह बात कहना चाहते हैं कि आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस गंभीर विषय पर हम सदन का ध्यान खींचना चाहते थे। आज सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है और देश की तरफ से यह भी कहना चाहेंगे कि कम से कम आज के दिन उन्हें इस विषय के ऊपर, अपने साथी लोगों से कहना चाहिए कि वो ईमानदारी से चर्चा करें। आज इस विषय पर हम सभी का यह आग्रह था कि ये गंभीर विषय उभर कर सामने आया है।’
‘राहुल गांधी से नहीं संभल रहा INDI गठबंधन…’, किरेन रिजिजू के बयान से सियासी हलचल
हम संसद में इस गंभीर मुद्दे को उठा रहे- सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, ‘यह फोरम काम क्या कर रहा है। ये भारत के बारे में कह रहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो रही है। सोरोस वही व्यक्ति हैं जिन्होंने खुले तौर पर कहा है कि उन्होंने मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। बहुत साफ है कि धनकुबेर से धन का प्रवाह किस काम के लिए हो रहा है। आज तक भारत या विदेश के किसी भी धनी व्यक्ति ने खुले तौर पर पॉलिटिकल एजेंडे के लिए धन देने की वहां घोषणा नहीं की है और यह जॉर्ज सोरोस ने किया है। इसी वजह से हम यह गंभीर मुद्दे को उठा रहे हैं। नियम 267 के तहत नोटिस हमारी तरफ से दिया गया था।’
क्या कांग्रेस का देशद्रोहियों से कोई कनेक्शन- सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी नेता ने कहा, ‘विपक्ष इस मुद्दे पर ईमानदारी से चर्चा नहीं करना चाहता है और इसलिए वो अपनी इन कारगुजारियों को छिपाने का जितना भी प्रयास कर ले। आज हम साफ-साफ विपक्ष और खासतौर पर कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि ये फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया स्पेसिफिक से आपका क्या संबंध है। इस बात का जवाव दीजिए। इसमें जिस तरह से भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक बातें कही जा रही हैं वो आपकी सहमति से हैं। हमें साफ-साफ जवाब चाहिए। इसमें कहा गया है कि इस फोरम में फंडिंग जॉर्ज सोरोस से हो रही है। इसके एक नहीं बल्कि कई सारे उदाहरण मौजूद हैं। क्या कांग्रेस का देशद्रोहियों (जॉर्ज सोरोस) से कोई संबंध है? यहां जानें कौन है जॉर्ज सोरोस…