Delhi Election Results 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को रुझानों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की बीते दो दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हो रही है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। हालांकि, दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है, क्योंकि केजरीवाल के वादे को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी बड़े वायदे किए थे, जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद है। ऐसे में जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से क्या वादे किए थे। अब दिल्लवासियों को क्या-क्या फ्री सुविधाएं मिलेंगी।

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।
गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिलेगा।
भाजपा ने ऐलान किया था कि पांच लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी पांच लाख रुपये दिल्ली में भाजपा की सरकार देगी।
ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है।
अब दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा।
गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा।
दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद देगी।
एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी।

बता दें, दिल्ली में करीब 27 साल से ज़्यादा समय के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में आती दिख रही है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब नीति और सार्वजनिक सेवा की तुलना में पैसे को प्राथमिकता देने के कारण पार्टी का पतन हुआ है।

LIVE: केजरीवाल बोले- जनता का फैसला स्वीकार; PM ने कहा- विकास जीता, सुशासन जीता मिल्कीपुर में सपा की करारी हार तय

2011 में हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उभरी आप पार्टी 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती में बीजेपी से पीछे चल रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के रुझानों के अनुसार बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 22 सीटों पर पिछड़ रही है। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से हार स्वीकार कर ली है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें, 2012 में जब केजरीवाल ने AAP का गठन किया था, तब हजारे ने खुद को उनसे दूर कर लिया था। उन्होंने निस्वार्थ सेवा को बनाए रखने में विफल रहने के लिए पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा था कि पैसे ने आगे की सीट ले ली, जिससे AAP की छवि खराब हुई और इसकी हार हुई।

यह भी पढ़ें-

‘सचिवालय से कोई भी कंप्यूटर हार्डवेयर, दस्तावेज बाहर ने जाए’, दिल्ली चुनाव परिणाम के बीच GAD ने जारी किया नोटिस

हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन, बोले- लोगों की सेवा करते रहेंगे