Amit Shah Target Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह एमएसपी का मतलब भी जानते हैं। शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टी को एमएसपी पर झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। हरियाणा में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के मुकाबले किसानों से ज्यादा कीमत पर फसलें खरीदी हैं।
रेवाड़ी में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा को किसी एनजीओ ने बताया है कि एमएसपी से वोट मिलेंगे। राहुल बाबा, क्या आप एमएसपी का पूरा नाम जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि खरीफ की कौन सी फसलें हैं और रबी की कौन सी फसलें। हरियाणा में बीजेपी सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को हमें बताना चाहिए कि देश में कांग्रेस की कौन सी सरकार 24 फसलों की खरीद करती है।
बीजेपी सरकार में ज्यादा मिलती है एमएसपी
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि धान की कीमत कांग्रेस सरकार के दौरान 1310 रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन बीजेपी के शासन में यह बढ़कर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। उन्होंने यह भी वादा किया कि हरियाणा में कमल की सरकार बनाइए और हम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर धान खरीदेंगे।
इतना ही नहीं शाह ने बाजरे के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी सरकार ने फसल की एमएसपी 1250 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,625 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब, आपकी सरकार के दौरान बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होती थी। यहां तक कि राजस्थान में आपकी कांग्रेस सरकार ने भी बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं की। राजस्थान के किसान अपना बाजरा हरियाणा में बेचते थे क्योंकि यहां इसकी खरीद एमएसपी पर होती थी।
‘PM KISAN की राशि 6000 से 10 हजार करेंगे’, अमित शाह ने Ayushman Card को लेकर भी किया बड़ा ऐलान
अग्निपथ स्कीम पर क्या बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि गेहूं का एमएसपी 1,400 रुपये से बढ़ाकर 2,275 रुपये किया जबकि सरसों की कीमत पिछले 3,050 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस यह गलत धारणा फैला रही है कि अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अग्निवीर वापस लौटेंगे तो बेरोजगार रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आज वादा करता हूं कि हरियाणा का एक भी अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा। नरेंद्र मोदी ने उन्हें परमानेंट नौकरी देने का फैसला किया है। इसमें पेंशन का भी प्रावधान होगा।
राहुल गांधी के पास अफवाह फैलाने के अलावा कोई काम नहीं- अमित शाह
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि इन राहुल बाबा के पास अफवाह फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है। इसलिए हमारा हरियाणा इतना पिछड़ गया है। कांग्रेस की सरकार में सिर्फ मुख्यमंत्री के जिले में काम होता था। भ्रष्टाचार बढ़ता था। जब कोई दूसरा मुख्यमंत्री सत्ता संभालता था तो उसके जिले में काम होता था। हमारी बीजेपी सरकार ने 36 बिरादरी के लिए काम किया है।