भारत और चीन के बीच संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दोनों देशों के बीच बंद चल रही डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उड़ान संचालन फिर से शुरू होगा। दोनों पक्षों की तकनीकी टीमें उड़ान सेवाओं के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं पर विचार कर रही हैं।
भारत ने गुरुवार को कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द ही फिर से शुरू होने की संभावना है और इस बारे में सार्वजनिक सूचना जारी की जा सकती है। भारत और चीन पिछले अक्टूबर 2024 में हुए समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग के दो शेष टकराव बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी पूरी करने के बाद संबंधों को सुधारने के प्रयासों के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।
जल्द शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम शीघ्र ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे और यात्रा जल्द ही दोबारा शुरू होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा इस वर्ष होगी और हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। जल्द ही जनता के लिए अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।’’ कैलाश मानसरोवर यात्रा 2020 के बाद से नहीं हुई है।
पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
पाकिस्तान को जल्द खाली करना होगा PoK
पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा कश्मीर को गले की नस बताने वाली टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “कोई विदेशी चीज गले की नस में कैसे फंस सकती है? यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। इसका पाकिस्तान के साथ एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करना है।” रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, “पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले लेकिन आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में उसका नाम कम नहीं होगा। राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान को याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा जिन्हें वह अब भी बचा रहा है।”
भारत और बांग्लादेश संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की उम्मीद करता है। हम एक लोकतांत्रिक, समावेशी बांग्लादेश के पक्ष में हैं। जहां तक व्यापार के मुद्दों का सवाल है, पिछले हफ्ते हमने एक बैठक की। जानें-कितने तरह की होती है भारतीय सेना की वर्दी