Dindori (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की दिंडोरी विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है। एनसीपी अजीत पवार गुट के उम्मीदवार नरहरी सीताराम ज़िरवल ने यहां हैट्रिक मार दी है। नरहरी सीताराम ज़िरवल ने 2014 और 2019 के बाद 2024 का भी चुनाव जीत लिया है। कुल 32 राउंड तक चली मतगणना में नरहरी जिरवल को कुल 138622 वोट प्राप्त हुए। उन्होंने 44403 वोटों के अंतर से एनसीपी शरद पवार गुट की उम्मीदवार सुनीता रामदास चरोसकर को हरा दिया है। सुनीता रामदास को कुल 94219 वोट प्राप्त हुए।

नरहरी जिरवल ने इस सीट पर लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है। 2019 में भी उन्होंने शिवसेना के भास्कर गोपाल को हराया था।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
एनसीपीनरहरी ज़िरवल
एनसीपी (शरद पवार)सुनीता रामदास चरोसकर

2019 में एनसीपी ने लगाई थी हैट्रिक

2019 के विधानसभा चुनाव में दिंडोरी विधानसभा सीट से एनसीपी के नरहरी ज़िरवल ने जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना के भास्कर गोपाल दूसरे नंबर पर रहे थे। एनसीपी के नरहरी ज़िरवल को 1,24,520 वोट मिले थे जबकि शिवसेना के भास्कर गोपाल को 63,707 वोट मिले थे। जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के अरुण गायकवाड तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 13,476 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एनसीपीनरहरी ज़िरवल1,24,520 (जीत)
शिवसेनाभास्कर गोपाल63,707
वंचित बहुजन अघाड़ीअरुण गायकवाड13,476

2014 में एनसीपी ने दर्ज की थी जीत

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में दिंडोरी विधानसभा सीट से एनसीपी के नरहरी ज़िरवल ने जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना के धनराज हरिभाऊ दूसरे नंबर पर रहे थे। एनसीपी के नरहरी ज़िरवल को 68,284 वोट मिले थे जबकि शिवसेना के धनराज हरिभाऊ को 55,651 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के रामदास चरोसकर तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 43,415 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एनसीपीनरहरी ज़िरवल68,284 (जीत)
शिवसेनाधनराज हरिभाऊ55,651
कांग्रेसरामदास चरोसकर43,415

दिंडोरी विधानसभा सीट डिंडोरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में डिंडोरी से एनसीपी शरद पवार गुट के भारती पवार ने जीत दर्ज की थी।