Dilip Ghosh Marriage News: पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष 61 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से उनकी शादी होने जा रही है, कहा तो यहां तक जा रहा है कि शुक्रवार को ही वे सात फेरे ले सकते हैं। दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार को कुछ समय पहले एक क्रिकेट मैच के दौरान भी साथ देखा गया था, कयास तभी से लगने शुरू हो चुके थे।

दिलीप घोष किससे शादी करेंगे?

जानकारी के लिए बता दें कि दिलीप घोष जिस रिंकू मजूदमदार से शादी करने जा रही है, वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। बीजेपी महिला मोर्चे की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा भी लिया है, उनकी अपनी एक लोकप्रियता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप घोष, रिंकू को लंबे समय से जानते हैं। बताया जा रहा है कि जब पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप की हार हुई थी, उसके बाद भी रिंकू ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था।

पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

शादी के लिए कैसे माने दिलीप?

बड़ी बात यह है कि दिलीप जब हार के बाद उदास थे, तब रिंकू पहली महिला रहीं जिन्होंने उनका साथ दिया, उन्हें मजबूती दी। उसी समय रिंकू ने शादी का प्रस्ताव भी रखा था। अब बताया जा रहा है कि दिलीप घोष पहले शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जब उनके परिवार ने उन्हें मनाने की कोशिश की, उन्होंने जीवन के इस चक्र को भी पूरा करने का फैसला लिया। यहां बताना जरूरी है कि रिंकू मजूमदार का एक बेटा भी है।

कहां होगी शादी, गेस्ट लिस्ट क्या?

वैसे मीडिया ने दिलीप घोष से भी शादी को लेकर सवाल किया था। उस सवाल पर दिलीप ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, उन्होंने सीधे कहा- ‘क्यों, क्या मैं शादी नहीं कर सकता? क्या शादी करना अपराध है?’ उनके इस बयान पर मीडिया ने भी ठहाके लगाए और हल्का माहौल देखने को मिला। बताया जा रहा है कि शादी काफी प्राइवेट तरीके से आयोजित हो रही है, गेस्ट लिस्ट भी छोटी ही होगी। खबर है कि दिलीप घोष अपने न्यूटाउन स्थित आवास पर रिंकू मजूमदार के साथ शादी करने जा रहे हैं। दिल्ली घोष से जुड़ी और खबरों के लिए जनसत्ता के इस पेज का रुख करें