कांग्रेस प्रमुख के रूप में राहुल गांधी की वापसी की मांग ज़ोरों पर है। गांधी परिवार के बैकग्राउंड पर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इन सब के बीच पार्टी के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्हें सब से अलग बताया है। दिग्विजय ने कहा कि राहुल गांधी अलग हैं और वे अलग शैली की राजनीती करना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें इसका मौका मिलना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि शरद पवार ने सलाह दी थी कि उन्हें भारत यात्रा करनी चाहिए। यात्रा लोगों से कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है। राहुल को जनता के बीच यानि लोगों की पहुंच में रहना होगा। साथ ही भारत यात्रा भी करनी होगी। इसपर तमिलनाडु के युवा नेता और कांग्रेस के व्हिप मणीकम टैगोर ने ट्वीट कर कहा “मुझे लगता है कि पार्टी में उच्च पदों पर बैठे लोग सही मायने में उसके साथ खड़े रहते हैं और उनकी पीठ पीछे आलोचना नहीं करते तो हम ज्यादा दिनों तक विपक्ष में नहीं रहेंगे।”
एक अन्य ट्वीट में मणीकम टैगोर ने लिखा “जो लोग रिकॉर्ड के बाहर की बातें मीडिया के दोस्तों को लीक करते हैं। वे अपनी हरकतों को सुधार लें तो हम जीत जाएंगे।” उन्होने आगे लिखा वह जो भी है उसने अपना ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया है।” बता दें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राजसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक की। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिहं समेत कई दिग्गज नेता शामिल थे।
बैठक की शुरूआत हुई तो राजीव सातव, पी. एल पुनिया और छाया वर्मा ने एक बार फिर कहा, कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जाए। लेकिन इस सांसदों की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले सोनिया गांधी ने जब कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की थी तब भी यह मांग उठी थी।