प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की पहल के बाद इसे अपनाने वालों की पहली कतार में दिल्ली पुलिस खड़ी हो गई है। इस बाबत मोदी मंत्र मिलने के 24 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कर दिया है कि हाईटेक बनने के लिए दिल्ली पुलिस डिजिटलाइजेशन का सहारा लेगी।

वह दूर नहीं जब कुछ मामलों में आॅनलाइन रपट दर्ज होंगे। इतना ही नहीं मामले की प्रगति का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी आॅनलाइन करते रहेंगे। जरूरी सुझाव वे मातहत को आॅनलाइन देते रहेंगे।

रिपोर्ट के लिए नए सिस्टम पर काम जारी है, जिसमें केस की पूरी जानकारी मौजूद हो। किसी खास मामले के लिए आइओ को पुलिस मुख्यालय या उपायुक्त दफ्तर बुलाने की जरूरत नहीं होगी।

पुलिस अधिकारी का मानना है कि इससे श्रम व समय की बचत तो होगी ही, इससे दिल्ली पुलिस के कदम स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ेंगे। पुलिस आसानी और तेजी से काम करते हुए अंतिम रिपोर्ट भी सौंप सकेगी।