PM Modi Today Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक की थी। उस बैठक में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बात की, उनकी तरफ से मानसून सत्र को लेकर भी काफी कुछ बोला गया।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने उस बैठक में जोर देकर बोला है कि विपक्ष अपनी कब्र खुद खोद रहा है। नाम ना बताने की शर्त पर कई एनडीए सांसदों ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी साथी दलों को इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि देश सब कुछ देख रहा है, हो सकता है कि संसद में वैसे काम ना हो रहा हो, लेकिन फिर भी काफी कुछ हो रहा है और देश की नजर हर चीज पर है। एक दूसरे एनडीए सांसद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने संसद में दिए गए अपने संबोधन का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यह बोलकर की कि वह भारत का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए हैं। ऐसा कर उन्होंने संकेत दे दिया कि विपक्ष इसी मुद्दे पर दूसरी तरफ खड़ा है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लेकर भी संसदीय दल की बैठक में कुछ बातें बोली हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनके चीन वाले बयान को लेकर जो फटकार लगाई, पीएम की तरफ से उसका जिक्र किया गया।
क्या रेजोल्यूशन पारित हुआ?
वैसे एनडीए की संसदीय बैठक का एक रेजोल्यूशन भी सामने आया है। उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एनडीए की सरकार बनने से पहले पूरे देश में टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर फैला हुआ था। हर शहर में बम धमाके होते थे, बात चाहे पटना की हो, बेंगलुरु की हो, मुंबई की हो, गुवाहाटी की हो, वाराणसी की हो, अहमदाबाद की हो या फिर हैदराबाद की। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
पीएम मोदी की जमकर तारीफ
प्रस्ताव में पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की गई। एनडीए के संसदीय दल के प्रस्ताव में तीन बातों पर सबसे ज्यादा जोर रहा। पहले यह कि अगर भारत पर अब आतंकी हमला होगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और वो भी अपनी शर्तों पर। दूसरा प्रमुख मुद्दा यह रहा कि भारत अब किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं खेलने वाला है। तीसरा प्वाइंट यह रहा कि भारत आतंकवाद के सरगना और इस आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकार में कोई भी अंतर नहीं करेगा।
एनडीए के प्रस्ताव में पीएम मोदी की दूरदर्शिता की तारीफ भी की गई। इस बात पर जोर रहा कि पीएम मोदी ने ड्रोन रिवॉल्यूशन पर काफी फोकस किया और ऑपरेशन सिंदूर के वक्त देश को इससे काफी मदद भी मिली।
Vikas Pathak , Jatin Anand की रिपोर्ट