Aland Assembly Constituency in Karnataka: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा कि क्या कांग्रेस आलंद सीट वोट चोरी करके जीती है। अनुराग ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार आरोप लगाते हैं, लेकिन इनके पास न कोई सबूत है और न ही यह शपथ पत्र दे पाते हैं, जिसके चलते उनको हर बार कोर्ट की फटकार खानी पड़ती है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों के साथ हैं, लेकिन बीजेपी उनकी इस मंशा को कामयाब नहीं होने देगी। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र में पूरा भरोसा है और बीजेपी इस लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए हर कदम उठाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी आज हाइड्रोजन बम फोड़ने आए थे, लेकिन फुलझड़ी फोड़कर चले गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता को लेकर भी सवाल खड़े किए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सत्ता दुरुपयोग किया था। जिसके चलते उनको मुंह की खानी पड़ी थी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है को पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है… आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है… हर मामले में इनको फटकार ही लगी है। आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं काटा जा सकता है। ठाकुर ने कहा कि 2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र से नाम हटाने के असफल प्रयास किए गए थे। चुनाव आयोग ने स्वयं इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। ठाकुर ने कहा कि इलेक्शन कमीशन मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके बाद कांग्रेस शासित राज्य की सीआईडी ने अब तक क्या किया?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार,आलंद विधानसभा सीट को कांग्रेस के ही प्रत्याशी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 10,348 मतों से जीती थी। ठाकुर ने पूछा तो क्या राहुल गांधी जी कांग्रेस ने इस सीट को वोट चोरी करके जीती थी। इस दौरान ठाकुर ने कहा कि गलत आरोप बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर लगाना क्या यह राहुल गांधी की आदत से बन गई है।

ठाकुर ने कहा कि जबकि भारत का चुनाव आयोग बिना किसी पूर्वाग्रह के काम कर रहा है, राहुल गांधी लोकतंत्र को कमजोर करने, नागरिकों को गुमराह करने और बांग्लादेश जैसी स्थिति बनाने की कोशिश में व्यस्त हैं।

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ खुलासे में चुनाव आयोग पर कुछ बहुत गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने कथित हाइड्रोजन बम जैसे धमाकेदार खुलासे में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ऐसी गड़बड़ी करने वालों का बचाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां ‘किसी ने’ 6018 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट करने की कोशिश की और पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- क्यों CEC ज्ञानेश कुमार पर सीधा आरोप लगा रहे? राहुल गांधी ने बताया कारण

राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास 101 प्रतिशत सबूत है कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि ये वोट ऐसे लोगों के थे जो कांग्रेस को वोट देने जा रहे थे। ये वोट आदिवासियों के थे, गरीबों के थे। राहुल ने कहा कि अलंद में वोटों की चोरी इत्तेफाक से डिलीट किए गए थे। जिसे एक BLO ने पकड़ा, क्योंकि BLO के रिश्तेदार का वोट डिलीट किया गया था। जब इस BLO ने पता किया तो जानकारी सामने आई कि उसके पड़ोसी के कहने पर उसका नाम डिलीट गया, लेकिन जब उसके पड़ोसी से इन बातों को पूछा गया तो उसने इनकार किया। इसके बाद BLO ने जांच शुरू की तो ये मामला सामने आया।

राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट से नामों को डिलीट सेट्रलाइज्ड तरीके से किया गया और नामों को डिलीट करने के लिए व्यक्ति का नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा कि इन सीरियल नंबर को देखिए, हर जगह सीरियल नंबर वन है, सीरियल नंबर वन। सीरियल नंबर वन का मतलब यह है कि ये बूथ का पहला वोटर है। एक सॉफ्टवेयर बूथ के पहले नंबर के वोटर को चुन रहा है, जो भी वोटर लिस्ट में पहले नंबर पर आता है वही डिलीट कर रहा है। ये सॉफ्टवेयर से किया जा रहा है, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कह रहा है कि सीरियल नंबर 1 को निकालो और उसकी ओर से डिलीट करो।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने बताया गलत, कहा- ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते वोट