Dhirendra Shastri in Bihar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गोपालगंज के भोरे इलाके में 5 दिवसीय हनुमंत कथा करने पहुंचे। उन्होंने यहां कथा शुरु करने से पहले विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनके यहां आने से कई लोगों को दिक्कत होती है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो अपने लिए नहीं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए आते हैं। उनके इस बयान पर RJD के नेताओं ने आक्रोश जाहिर किया है और सीएम नीतीश कुमार से मांग की कि वे बाबा लोगों पर रोक लगाएं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है, कहते हैं कि घेरेंगे। उन्होंने कहा कि यह देश रघुवर का है बाबर का नहीं। बिहार हमारा है, जब तक जिंदा है, तब तक बिहार आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई रोकेगा तो वे यहां मठ बना लूंगा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का प्रचारक हूं, किसी पार्टी का नहीं हूं।
RJD विधायक बोले- गिरफ्तार होने चाहिए बाबा
आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि देश सबका है और मैं सभी से अपील करता हूं कि देश में शांति और सद्भाव बनाए रखें। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा लाए जा रहे बाबाओं से हम सभी को सावधान रहना चाहिए। आरजेडी विधायक ने कहा कि श्री श्री रविशंकर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बागेश्वर धाम के सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कल आए हैं।
राजद विधायक ने कहा कि बीस सालों से बीजेपी ने कुछ नहीं किया। वे सांप्रदायिक और क्षेत्रीय उन्माद भड़काते हैं। इन जैसे बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। वे सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार क्यों आते हैं? बागेश्वर धाम के सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोकसभा चुनाव के वक्त बिहार आए थे और अब वे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आ रहे हैं।
बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कर दिया साफ
नीतीश के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री पर क्या कहा?
दूसरी ओर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि इस देश के सौहार्द और भाईचारे को बाधित नहीं किया जाना चाहिए। यह देश बाबर या किसी और का नहीं है। बाबर तो भारत का था ही नहीं। इन टिप्पणियों से कुछ नहीं होगा। अभी चुनाव का समय है, हमें बिहार के विकास की बात करनी चाहिए।
RJD नेता बोले- इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
धीरेंद्र शास्त्री के ‘रघुवर और बाबर’ वाले बयान पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सबको पता है कि यह किसका देश है। यह देश सबका है। जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अंग्रेजों के समर्थक हैं। ये नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं। इन बातों से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
‘किसी का बुरा करने नहीं आया हूं’
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने गोपालगंज की सभा में आक्रामक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को बंटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि वे हिंदुओं को जगाने के लिए आए हैं और जब तक तन में प्राण है, हिंदुओं को एक करने का काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे किसी का बुरा करने नहीं आए हैं। बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।