शिवसेना यूबीटी की तरफ से लगातार महाराष्ट्र बीजेपी पर हमले बोले जा रहे हैं। अब शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर तंज कसा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि देवेंद्र फडणवीस बहुत ही चरित्रवान हैं। वो हर दिन दूध से स्नान करते हैं लेकिन उनके आसपास दागी लोगों की भरमार है।

संजय राउत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस बहुत ही चरित्रवान हैं, वो हर दिन दूध से स्नान करते हैं। वो पानी से स्नान नहीं करते दूध से स्नान करते हैं। उनकी पार्टी में और घर में अमृतधारा बहती है लेकिन इस चरित्रवान व्यक्ति के अगल-बगल में देखिए सभी दागी व्यक्ति हैं। भ्रष्टाचार, व्याभिचार, बलात्कार सभी लोग उनके साथ बैठे हैं। सरकार पूरी तरह कलंकित हैं। पूरी सरकार पर ED का एक्शन होना चाहिए।”

छगन भुजबल बोले- BJP से गठबंधन किया, विचारधारा नहीं छोड़ी

NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया लेकिन अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एनसीपी के 53 में से 45 विधायक अजित पवार के साथ हैं।

छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार ने साल 2014 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी द्वारा सरकार बनाने पर समर्थन का ऐलान किया था। तब उन्हें शिवसेना का समर्थन नहीं था। उन्होंने दावा किया, “उस समय मैं आश्चर्यचकित था और कहा था कि हम विपक्ष में हैं। साल 2017 में जब मैं जेल में था, तब एनसीपी और बीजेपी के पांच-पांच नेताओं ने सरकार में एनसीपी के शामिल होने पर चर्चा की थी। तब बीजेपी से कहा गया था कि वो सरकार से शिवसेना को हटाकर एनसीपी के आने का रास्ता साफ करे लेकिन तब भी वो पीछे हट गए थे।”

जब छगन भुजबल से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने विचारधारा बदल दी है तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके साथ थे लेकिन अब नहीं हैं… ममता बनर्जी भी उनके साथ थीं, अब वो भी नहीं हैं। हमने उनसे गठबंधन किया लेकिन अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी है।