Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया था कि रविवार शाम तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है, अब संभावना हकीकत में बदल गई है और झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना कर दिया है। लेकिन यह सुहावना मौसम लोगों को अब ठंड का एहसास और ज्यादा करवाने वाला है।
अब जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूरे उत्तर भारत में 10 से 14 दिसंबर के बीच में शीत लहर की स्थिति रहने वाली है। इस वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा, ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
अब संभावना जताई गई है कि सबसे ज्यादा ठंड आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के इलाकों में रहेगी। इन्हीं इलाकों में घना कोहरा भी अब लोगों को परेशान करने वाला है। ऐसा अनुमान जताया गया है कि चार से पांच दिन में 6 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 4 से 5 डिग्री तक और ज्यादा गिर सकता है।