Delhi Water Crisis: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार है। जल संकट पर अब दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों का कष्ट हर सीमा को पार कर रहा है। आज दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। अब पीएम को किसी भी तरह से दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाना पडे़गा। अगर 21 तारीख तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता तो फिर इसके बाद पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा।
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी हो रही है। यहां पर दिन का तापमान करीब 47 तक पहुंच जा रहा है। वहीं, रात में भी टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास तक जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से बात की है और वहां की सरकार ने ज्यादा पानी देने पर सहमति जताई है। उन्होंने आगे कहा कि वह पानी भी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंच सकता है।
हरियाणा ने कम छोड़ा पानी- आतिशी
इस गर्मी में पानी की जरूरत हस इंसान को है। लेकिन जिस समय दिल्लीवालों को पानी की ज्यादा जरूरत है ऐसे टाइम में पानी की कमी हो गई है। हमें यह बात समझनी होगी कि दिल्ली मे कुल पानी की सप्लाई 1050 एमजीडी है। इस 1050 एमजीडी में से करीब 650 एमजीडी पानी हरियाणा से मिलता है और यमुना में जाता है। 18 जून को हरियाणा की तरफ से जो पानी आया वह घटकर केवल 513 एमजीडी ही रह गया। यानी कि 100 एमजीडी कम पानी दिल्ली में पहुंचा। इसका मतलब है कि दिल्ली में 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है।
आतिशी ने कहा कि पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी हर तरह की कोशिश कर रही है। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी बातचीत की गई। कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की ओर से दिए जा रहे पानी को जल्द रिलीज करने को भी कहा, लेकिन हरियाणा सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं की गई। यही नहीं हमने सुप्रीम कोर्ट का भी रूख किया। हमारे MLA जलशक्ति मंत्री से मिलने गए, वे नहीं मिले। कल हमारे अधिकारी हरियाणा सरकार के अधिकारियों से मिलने गए लेकिन हरियाणा सरकार ने साफ तौर पर पानी देने इनकार कर दिया।
बीजेपी ने की आलोचना
आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार को कई पत्र लिखे हैं। इससे पहले मंगलवार को आप सरकार ने दावा किया था कि हरियाणा ने दिल्ली को ज्यादा पानी देने के लिए मना कर दिया है। बीजेपी ने आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को डेटा जारी किया। इसमें दिखाया गया कि उसने दिल्ली को 17 फीसदी से ज्यादा पानी दिया और दावा किया कि जल मंत्री आतिशी शहर में पानी की कमी के मुद्दे को दूर करने में अपनी कमियों को छिपाने के लिए पड़ोसी राज्य पर आरोप लगा रही हैं।