नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़कने के बाद अब यहां के घटनाक्रम पर संयुक्त राष्ट्र की भी नजर है।महासचिव एंतोनियो गुतारेस नई दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने देने और सुरक्षाबलों से संयम बरतने की सलाह दी है।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने दिया जाए और सुरक्षाबल सयंम बरतें।’’ संयुक्त राष्ट्र के स्थिति पर नजर रखने के सवाल पर दुजारिक ने कहा, ‘‘ जी हां, हम निश्चित तौर पर स्थिति पर करीब नजर बनाए हैं। यह महासचिव का रुख है।’’

गौरतलब है कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया।उपद्रवियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया।इन घटनाओं के चलते मौत का आंकड़ा बुधवार तक 24 हो गया और करीब 200 लोग घायल हो गए।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान हालात की गहन समीक्षा की है। मोदी ने यह भी कहा कि शांति एवं सामान्य स्थिति जल्द बहाल करना बेहद जरूरी है।

कोर्टरूम में चलाई गई कपिल मिश्रा की वीडियो क्लिपिंग, दिल्ली पुलिस बोली- हमने देखा नहीं था तो भड़क गए जज

(भाषा इनपुट्स के साथ)

CAA Protest: ‘दिल्ली में अभी हालात ठीक नहीं, सुनवाई टाल देनी चाहिए’, शाहीन बाग केस में कोर्टरूम में बोले SC जज