Delhi Violence News, Delhi Riots News, Delhi CAA Protest Latest News Updates: दिल्ली हिंसा से जुड़े मामलों में पुलिस अब तक 436 केस दर्ज कर चुकी है। इनमें से 45 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए। वहीं, 1427 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में रखा गया है।  दूसरी ओर हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

शाहरुख पर दंगों के दौरान 3 राउंड फायरिंग करने का आरोप है। शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी, जिसके चलते वह दिल्ली हिंसा का चेहरा बन गया था। पुलिस ने शाहरुख पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

नागरिकता संशोधन कानून और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए मंगलवार को रामलीला मैदान जा रहे 185 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली के अलग अलग स्थानों से हिरासत में लेकर थानों में ले जाया गया है। पुलिन ने कहा कि छात्रों के पास मार्च की इजाजत नहीं थी। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, “हमने 27 फरवरी को अनुमति के लिए आवेदन किया था। हमें सोमवार को सूचित किया गया था कि इजाजत रद्द कर दी गई है। आखिरी मिनट पर हमें इसकी जानकारी दी गई।”

Live Blog

06:52 (IST)04 Mar 2020
ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका

दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन पर मामला दर्ज है। हुसैन की अर्जी पर जिला और सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन बुधवार को सुनवाई करेंगे। हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

06:19 (IST)04 Mar 2020
हिंसाग्रस्त इलाकों में माहौल शांतिपूर्ण

दिल्ली में हिंसा को लेकर स्थितियां अब सामान्य हो रही हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में लोग अब अपने जले घरों और दुकानों से नष्ट हुए सामानों को हटाने में जुट रहे हैं। हालांकि कई घर और दुकान ऐसे हैं, जहां कुछ भी नहीं बचा है। पीड़ितों को अब प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद की आस लगी है। हिंसा में प्रभावित लोगों का कहना है कि वे अब बिल्कुल सड़क पर आ चुके हैं।

04:57 (IST)04 Mar 2020
दिल्ली हिंसा: आरएएफ की टुकड़ियों ने आगजनी की 300 से अधिक घटनाओं का डट कर किया मुकाबला

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंहसा पर काबू पाने के लिए तैनात किए गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विशेष शाखा द्रुत कार्य बल (आरएएफ) ने आगजनी की तीन सौ से अधिक घटनाओं का मुकाबला किया और कुछ हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के अपने प्रमुख दायित्व का निर्वहन किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि नीली वर्दीधारी आरएएफ कर्मियों  ने जलते हुए घरों से कई लोगों को बचाकर बाहर निकाला।

03:54 (IST)04 Mar 2020
गुरुग्राम से गिरफ्तार हुए वांछित अपराधी का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। वांछित अपराधी जितेंद्र मान उर्फ गोगी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें जिसमें पुलिस द्वारा घेरे जाने और भागने की कोई सूरत नजर नहीं आने पर गोगी को यह कहते सुना जा सकता है कि वह दिल्ली के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा है। पुलिस को संदेह है कि जब विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने गुरुग्राम स्थित गोगी के ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया था और गोगी के बचने का कोई रास्ता नहीं बचा था उस वक्त उसने वीडियो बनाया होगा।

03:02 (IST)04 Mar 2020
दिल्ली हिंसा: आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन पर मामला दर्ज है।

22:03 (IST)03 Mar 2020
ताहिर हुसैन को पकड़ने के लिए छापेमारी जारीः पुलिस

पुलिस के मुताबिक, 26 फरवरी को जब आईबी कर्मी अंकित शर्मा का शव मिला, तो उनके परिवार ने ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया। इसके बाद ताहिर के घर की तलाशी हुई और सारे सबूत इकट्ठा किए गए। पुलिस अभी ताहिर को गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है। हम उसे जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में हैं।

19:07 (IST)03 Mar 2020
दिल्ली पुलिस ने कहा - ताहिर हुसैन कहीं फंसा नहीं था, अपने घर में ही मिला

सिंगला ने बताया कि 24 फरवरी की रात को जब पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रही थी, उसी दौरान लोगों ने बताया कि एक विधायक फंसे हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके बाद हमने ताहिर हुसैन को गली के रास्ते बाहर निकाला। हालांकि, बाद में पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने सफाई में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ताहिर हुसैन (निलंबित आप नेता) को पुलिस ने रेस्क्यू किया। जबकि सच्चाई यह है कि 24 फरवरी की रात को हमें जानकारी मिली कि एक विधायक फंसा है और घिरा है। हालांकि, जब पुलिस पहुंची, तो ताहिर अपने घर पर ही मिले।

18:35 (IST)03 Mar 2020
शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा

दिल्ली हिंसा को लेकर आलोचना झेल रही केंद्र सरकार पर उसकी पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी  निशाना साधा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष को सरकार से सवाल पूछने का हक है। राउत ने कहा कि 'दिल्ली हिंसा एक संवेदनशील मामला है। गृह मंत्रालय इसके लिए जिम्मेदार है। विपक्ष को सवाल पूछने और इस्तीफा मांगने का भी हक है, फिर चाहे वो प्रधानमंत्री हों या फिर गृह मंत्री।'

17:17 (IST)03 Mar 2020
शाहरुख की ज्यादा से ज्यादा रिमांड लेने की कोशिश करेंगेः पुलिस

सिंगला ने कहा, 'शाहरुख पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उस पर धारा 307 (हत्या की कोशिश), 186 और 353 लगाई गई हैं। जांच के बाद जरूरत पड़ी तो उस पर और धाराएं लगाई जाएंगी। हम उसकी ज्यादा से ज्यादा रिमांड पाने की कोशिश करेंगे।'

17:16 (IST)03 Mar 2020
शाहरुख ने जो बंदूक इस्तेमाल की थी, उसकी खोज जारी

दिल्ली के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजीत कुमार सिंगला ने शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद बताया कि पुलिस अभी उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रही है, जो शाहरुख ने इस्तेमाल की थी। शाहरुख का कहना है कि उसने प्रदर्शनों के दौरान तैश में आ कर फायरिंग की थी। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन उसके पिता पर नशे और नकली करेंसी से जुड़े मामले दर्ज हैं। फिलहाल जांच जारी है।

17:03 (IST)03 Mar 2020
दिल्ली सरकार ने हेट मैसेज की शिकायत के लिए जारी किया नंबर

दिल्ली असेंबली पैनल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नफरत वाले बयानों की शिकायत के लिए कॉन्टैक्ट जारी किए। लोग वॉट्सऐप नंबर- 8950000946 और ईमेल आईडी- dvscommittee@delhigov.in पर जा कर हेट मैसेजेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

16:36 (IST)03 Mar 2020
ड्रग पेडलर का बेटा है शाहरुख

तीन दिन तक दिल्ली में हुई हिंसा की कई भयानक तस्वीरें सामने आईं। इनमें से एक चर्चित तस्वीर थी एक नौजवान लड़के की जो सड़क पर खुलेआम तमंचा लहराता हुआ नजर आय़ा था। लड़के का नाम शाहरुख खान है। पढ़ें पूरी खबर। 

15:58 (IST)03 Mar 2020
भारत ने ईरान के राजदूत को तलब किया

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने अपने एक हालिया बयान में दिल्ली हिंसा की आलोचना की है। इसके बाद भारत सरकार ने ईरान के राजदूत को तलब कर इसके खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया जतायी है। जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा था कि ईरान दिल्ली में भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ हुई सुनियोजित हिंसा की निंदा करता है।

14:55 (IST)03 Mar 2020
दंगों के दौरान 122 घर, 300 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हुई

दिल्ली हिंसा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद अब संपत्ति नुकसान के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बेहद डरावने वाले हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली प्रशासन की तरफ से पेश की गई एक अंतरिम रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंसा के दौरान 122 घरों में दंगाइयों ने आग लगायी थी। वहीं 322 दुकानें और 300 से ज्यादा वाहनों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाल कर दिया था।

13:54 (IST)03 Mar 2020
22 साल तक सीआरपीएफ में रहे जवान का घर भी दंगाइयों ने फूंका

सीआरपीएफ में रहकर 22 सालों तक देश की सेवा करने वाले आस मोहम्मद का घर भी दंगाइयों की भीड़ ने फूंक दिया। आस मोहम्मद फिलहाल मुस्तफाबाद में ईदगाह में एक राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। आस मोहम्मद का घर भागीरथी विहार में था, जहां दंगों के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई। आस मोहम्मद ने बताया कि "साल 1991 में मैं कश्मीर में तैनात था और मैं जख्मी भी हुआ था, लेकिन अब दंगों में जो हुआ, उसके बाद मुझे लगता है कि मुझे इस देश में रहने का अधिकार नहीं।"

13:04 (IST)03 Mar 2020
दिल्ली हिंसा: पकड़ा गया शाहरुख, पुलिस पर तानी थी बंदूक

दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हिंसा के दौरान सड़क पर खुलेआम 8 राउंड फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बरेली से शाहरुख को पकड़ा गया है। क्लिक  कर पढ़ें पूरी खबर

12:47 (IST)03 Mar 2020
दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।  दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग के आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। 

12:39 (IST)03 Mar 2020
बरेली में छिपा था शाहरुख

खबर मिली है कि दिल्ली दंगे के दौरान फायरिंग करने वाला शाहरुख उत्तर प्रदेश के बरेली में छिपा था। जहां से क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

11:44 (IST)03 Mar 2020
उमर खालिद के बयान की जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद एक बार फिर विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल उमर खालिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक जनसभा के दौरान ट्रंप के दौरे के समय लोगों से सड़क पर उतरने की अपील कर रहे हैं। उमर खालिद के इस बयान के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उमर खालिद के इस बयान का दिल्ली हिंसा से कोई संबंध तो नहीं है?

बीती 17 फरवरी को उमर खालिद ने महाराष्ट्र के अमरावती में हुई एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन में लोगों से एकजुट होकर सड़कों पर उतरने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप को बताया जाएगा कि पीएम मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी।

10:59 (IST)03 Mar 2020
सीएए के विरोध में संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से पुलिस ने किया इंकार

दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक संगठन को रामलीला मैदान से संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से मना कर दिया। विभिन्न छात्र संगठनों की संस्था ‘द यंग इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी’ ने मंगलवार को मार्च का आह्वान किया था। पुलिस ने बताया कि मार्च के संबंध में अनुमति मांगी गई थी जिसे देने से इनकार कर दिया गया।

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, ‘‘ हमने 27 फरवरी को अनुमति मांगते हुए आवेदन दिया था और आज हमें मंजूरी नहीं मिलने की जानकारी दी गई। यह अंतिम समय में दी गई सूचना है।’’ बालाजी इस मार्च के आयोजकों में से एक हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील हालात के मद्देनजर इजाजत नहीं दी गई है।

10:53 (IST)03 Mar 2020
दिल्ली में हिंसा के दौरान दंगाइयों ने फूंके 122 घर

वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली प्रशासन की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगों के दौरान 122 घरों और 301 वाहनों को फूंक दिया गया। अन्तिम रिपोर्ट में यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

09:51 (IST)03 Mar 2020
हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस अभी भी कर रही फ्लैग मार्च

जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार,भजनपुरा, यमुनाविहार और मुस्तफाबाद आदि इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं। ये स्थान हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

09:47 (IST)03 Mar 2020
दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 1300 लोग गिरफ्तार

उत्तरपूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति शांत है और पिछले पांच दिनों में हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अफवाहों से रविवार को शहर के कुछ इलाकों में अफरा तफरी मच गई थी।