उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के हफ्ते भर बाद दंगा प्रभावित इलाकों में शांति है। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच मुख्य मार्गों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। दिल्ली हालिया हिंसा के जख्मों से उबर भी नहीं पाई है कि फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिशें रविवार को हुईं। रविवार शाम किसी ने राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी हिस्से में तनाव की अफवाह फैला दी, जिसके बाद आनन-फानन में सात मेट्रो स्टेशन के एग्जिट और एंट्री गेट बंद कर दिए गए।
इनमें तिलक नगर, नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा मेट्रो स्टेशन थे। मेट्रो के गेट बंद करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया गया, पर थोड़ी देरी बाद इन्हें फिर से खोल दिया गया था।
इसी बीच, ये बातें सोशल मीडिया और अन्य जगह फैलीं, जिस पर पुलिस का बयान आया। उन्होंने कहा- ख्याला और रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव की अफवाह सुनने को मिली थीं। जांच में पता चला कि यह झूठ है। ऐसे में हमारी गुजारिश है कि शांति बनाए रखें। हालात सामान्य हैं।
उधर, दिल्ली पुलिस पीआरओ एम.एस.रंधावा ने बताया कि अफवाह फैलाने के मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। थाने लाने के बाद उन्हें खिलाफ संबंधित कार्रवाई की गई। आगे जो भी ऐसी अफवाहें फैलाएगा, उसके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा। हमारी गुजारिश है कि ऐसे में अफवाह या भड़कआऊ बयान न फैलाएं।
CAA Protest Shaheen Bagh LIVE Updates: यहां देखें सभी लाइव अपडेट
वहीं, राजौरी गार्डन से AAP विधायक जरनैल सिंह के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि इलाके में कुछ लोगों द्वारा कई तरह की अफवाह फैलाई गई। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी साजिश या फर्जी ऐलान/खबर/अफवाह पर ध्यान न दें। शांति सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम रखें।
जरनैल ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर हैरानी जताई और कहा, “मैं हैरान हूं पुलिस बीट बाक्स खाली पड़ा है।” उन्होंने इसके अलावा ट्वीट में कुछ लोगों की तस्वीर भी पोस्ट की है। यह रहा उनका ट्वीटः
