दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है, सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की है। अब 8 फरवरी को साफ होगा कि दिल्ली में किसकी सत्ता आने वाली है। लेकिन अब क्योंकि चुनाव प्रचार थम चुका है, इसी वजह से सभी पार्टियों ने आखिरी दिन बड़े-बड़े दावे कर दिए।
केजरीवाल का सीटों को लेकर प्रिडिक्शन
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर बोला है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल सकती हैं, उनके मुताबिक अगर महिलाएं थोड़ा और जोर लगा दें और अपने पतियों को भी समझा दें तो उस स्थिति में आंकड़ा 60 सीटों से ज्यादा भी जा सकता है। दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने दो टूक बोल दिया है कि अगर बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनती है तो शीशमहल को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
शाह ने उठाया शीशमहल विवाद
अमित शाह ने वोटरों से अपील करते हुए कहा एक तरफ तो झूठ के सरदार केजरीवाल और उनकी आपदा वाली सरकार है, लेकिन दूसरी तरफ विकास का रास्ता दिखाने वाले नरेंद्र मोदी हैं। दोनों के बीच में अब आपको तय करना है। इसके बाद भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए शाह ने बोला कि शीशमहल बनवाने के अलावा अरविंद केजरीवाल ने कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने हजारों करोड़ों का घोटाला किया, आप खुद बताएं क्या किसी का बंगला 50 करोड़ का हो सकता है। अमित शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा तो वो शीश महल में नहीं रहने वाला बल्कि वो लोगों के लिए उसे खोल देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान होने वाला है, वही 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। अभी के लिए दोनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं, सत्ता वापसी की बातें भी कहीं जा रही हैं। लेकिन काटे के मुकाबले में कब क्या हो जाए, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। दिल्ली चुनाव की सभी हाई प्रोफाइल सीट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें