दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी बढ़ चुकी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने झुग्गीवासियों से झूठ बोला और अगले 5 साल में दिल्ली की झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से क्राउडफंडिंग के माध्यम से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। आतिशी ने कहा कि लोग 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं। वहीं बीजेपी ने अब पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल, अब यही पूर्वांचली समाज 5 फ़रवरी को AAP को अच्छे से सबक सिखाएगी। बीजेपी ने शनिवार रात अपनी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। कांग्रेस असमंजस में दिख रही है, अभी तक उसे कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं।
आज की हर खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें
आम आदमी पार्टी की बात करें तो अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने कहा है कि RWAs के लिए एक अलग फंड बनाया जाएगा। उस फंड के जरिए वहां प्राइवेट गार्ड रखे जा सकेंगे। इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है, लेकिन कुछ दूसरे विवादों की वजह से चुनौती भी बढ़ी है। दिल्ली का पूर्वांचली वोटर किस ओर जाएगा, इस पर सभी की नजर है। बीजेपी सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रही है, केजरीवाल लगातार बड़े दावे कर रहे हैं और कांग्रेस भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है। यहां जानिए दिल्ली चुनाव की हर खबर-
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री रहे। किस समुदाय को किस सूची में डालना है ये राज्य की सरकार तय करती है जिसके बाद वे केंद्र के पास प्रस्ताव भेजते हैं… अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने जाट समुदाय को न्याय देने का काम नहीं किया है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने सबसे ज्यादा दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया। वो कोई बाहरी नहीं हैं, अगर कोई भी यहां पर 6 महीने से ज्यादा रह रहा है तो उसे वोट करने का पूरा अधिकार है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। शीशमहल के बाद शनिवार को सीएजी की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति में बहुत सारी खामियां थीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। शीशमहल के बाद शनिवार को सीएजी की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति में बहुत सारी खामियां थीं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के दौरान सनातन सेवा समिति बना दी है। पंडितों-हिंदू संतों को साधने के लिए पार्टी ने इस समिति का गठन किया है। इसके जरिए चुनाव के दौरान इन लोगों को साधने की कोशिश की जाएगी।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में बिधूड़ी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करने वाली है। उन्होंने यहां तक बोला है कि बिधूड़ी ने क्योंकि सबसे ज्यादा गाली दी है, ऐसे में उन्हें यह सम्मान देने की तैयारी हो रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ में हिस्सा लिया।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें।
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में यह बैठक हो रही है, माना जा रहा है कि प्रत्याशियं की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है, वॉटर पाइप लाइन बिछवाई है, बीजेपी वाले तो कच्ची कॉलोनी में ऐसे काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन आप सरकार ने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए, अस्पताल बनाए, बिजली-पानी भी फ्री दिया।
संजय सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि पूर्वांचल के लोगों के वोट कटवाए जा रहे हैं, जो 30 सालों से राजधानी में रह रहे हैं, उनके वोटर लिस्ट से नाम हटे हैं। इसे यूपी-बिहार का अपमान माना जाना चाहिए।
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरेआम दिल्ली में पैसे बांट रही है। वोट खरीदने के लिए 1100-1100 रुपये दिए गए हैं। बीजेपी तो लगातार पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या बता रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का पत्ता कट जाएगा। यहां तक कहा गया है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। कितनी सीटों पर वे चुवाव लड़ेगी, अभी स्पष्ट नहीं।
चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली इलेक्शन की आज अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह नामांकन की प्रक्रिया 10 से 17 जनवरी तक चलने वाली है। 20 जनवरी को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक दिल्ली चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन खबर है कि बाकी बचे जो 22 नाम बचे हैं, उनको लेकर असमंजस की खबर है। अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है, अंदरूनी लड़ाई का डर भी सता रहा है।
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली चुनाव में सक्रिय हो सकते हैं। ऐसी खबर है कि 13 जनवरी को पहले कांग्रेस के लिए सीलमपुर में प्रचार कर सकते हैं। उनकी तरफ से एक रैली को संबोधित किया जा सकता है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली चुनाव को लेकर आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों की एक और सूची पर मंथन कर सकती है। बैठक में जेपी नड्डा, बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं।
