दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में तमाम बड़ी चुनावी रैलियां होंगी। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से पर्चा भरा।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर नामांकन दाखिल किया था।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast Today
कांग्रेस ने बुधवार रात को 5 उम्मीदवारों की एक और सूची का ऐलान किया। इस सूची में सुरेंद्र कुमार को बवाना से और राहुल धानक को करोलबाग से उतारा गया है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मतदान 5 फरवरी को होगा और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
Bihar News Today LIVE: Watch Here
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “… यहां के विधायक ने इस विधानसभा को तबाह कर दिया है… आज किसी घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है… पूरा क्षेत्र इस विधायक ने नर्क बनाकर रख दिया है… आज लोग बदलाव चाहते हैं। आज जब हमारा रोड शो निकला तो ऐसा जनसैलाब मैंने 15 सालों में पहले कभी नहीं देखा है। लोगों में गुस्सा था और लोग सड़कों पर उतरे हुए थे…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हम शुरू से कह रहे हैं कि AAP और भाजपा एक दूसरे को मदद करने का काम करते हैं, एक दूसरे की सहायक टीम बनकर चुनाव लड़ते हैं। हरियाणा में भी हमने देखा।”
दिल्ली सरकार के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने ANI से कहा, “किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए, जहां लोकतंत्र की नींव 75-80 साल पुरानी हो, वहां चुनाव प्रक्रिया को बहुत पवित्र माना जाता है। पूरी चुनावी प्रक्रिया के तहत हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होती है लेकिन आज दिल्ली में जूते, साड़ी और चादरें बांटी जा रही हैं। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के लिए एक बड़ा काला धब्बा बन गया है।”
दिल्ली सरकार के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, “बाबरपुर विधानसभा की जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाया है। आज फिर मैंने नामांकन दाखिल किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि बाबरपुर विधानसभा में जिस तरह के विकास कार्य हुए हैं, उससे जनता हमें एक और मौका देगी और हमें दिल्ली में सफल बनाएगी। हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।”
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi minister and AAP candidate from Babarpur Assembly seat says, "The people of Babarpur assembly have made me MLA twice. Today again I have filed the nomination. I am confident that the kind of development work that has been done in Babarpur… pic.twitter.com/wjJpMJOxU9
— ANI (@ANI) January 16, 2025
कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा, “संदीप दीक्षित चुनाव जीतने जा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल हारेंगे। दिल्ली में भ्रष्टाचार, शीशमहल और आबकारी नीति के कारण आम आदमी पार्टी चुनाव हारने जा रही है। दिल्ली की जनता पूर्व सीएम शीला दीक्षित की विरासत को वापस लाएगी।”
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर वह दिल्ली की सत्ता में आई तो 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी।
#WATCH | Delhi: If voted to power in #DelhiElections2025, Congress announces to provide LPG cylinders at Rs 500, free ration kits and 300 units of free electricity
— ANI (@ANI) January 16, 2025
(Source: Congress) pic.twitter.com/SK4HsNnCAk
करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, “8 फरवरी को बीजेपी जीतेगी और करावल नगर में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी।”
#WATCH | Ahead of filing his nomination, BJP candidate from Karawal Nagar Constituency, Kapil Mishra says, "BJP will win on February 8 and BJP will get a huge victory in Karawal Nagar too…"#DelhiElections2025 pic.twitter.com/xzcbAwYYA3
— ANI (@ANI) January 16, 2025
रोहिणी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने ANI से कहा, “लोग अब अरविंद केजरीवाल पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को धोखा दिया है, इसलिए दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं।”
#WATCH | Delhi: BJP candidate from Rohini assembly seat Vijender Gupta says, "People are no longer trusting Arvind Kejriwal…He has betrayed the people, so the mood in Delhi is to bring change…"#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/DCSCdGsSBk
— ANI (@ANI) January 16, 2025
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर सीएम आतिशी मार्लेना और आप सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया है। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 26.12.2024 को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के खिलाफ मानहानि वाले आरोप लगाए।
मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरीश खुराना ने दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले अपने आवास पर हवन किया। आप ने मोती नगर सीट से अपने मौजूदा विधायक शिव चरण गोयल को मैदान में उतारा है। हरीश खुराना पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हैं।
कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने ANI से कहा, “दिल्ली की जनता झूठे केजरीवाल को हटाने का इंतजार कर रही है। टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे नाले, बसों की कमी, दिल्ली में गंदा पानी, केजरीवाल ने विधायकों का फंड तो बढ़ा दिया लेकिन आम आदमी के लिए सब्सिडी कभी नहीं बढ़ाई। केजरीवाल ‘झूठा नंबर 1’ हैं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की एक और सूची का ऐलान कर दिया है। इसमें 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “कल एक इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में आई तो नई आबकारी नीति फिर से लागू की जाएगी। जिस आबकारी नीति की वजह से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ, कार्टेलाइजेशन और कालाबाजारी हुई, आप उसी नीति को फिर से लाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उनकी लड़ाई भारत की सिस्टम के खिलाफ है, भारत की सरकार के खिलाफ और भारत के खिलाफ है तो वैसे व्यक्ति के समझ पर मुझे कुछ व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। देश की जनता सब कुछ समझती है..”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: शाहदरा विधानसभा से AAP प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, “मैं राजनीति नहीं सेवानीति कर रहा हूं… अरविंद केजरीवाल काम करने वाले हैं… अब शाहदरा विधानसभा में 2 इंजन जुड़ गए हैं… क्या पिछले 11 सालों में जनता ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई प्रदर्शन किया है?.. अगर वे दोषी थे तो फिर उन्हें सजाएं क्यों नहीं हुई? वे बाहर कैसे आ गए?..”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप-4 की पाबांदियां लागू कर दी गई हैं। इसके तहत राजमार्ग व फ्लाईओवर समेत सार्वजनिक व निजी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पाबंदी होगी। दिल्ली में गैर जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
क्या-क्या पाबंदियां लागू होंगी
कारखानों, निर्माण कार्यों यातायात पर कड़ी पाबंदियां रहेगी। दिल्ली में ट्रक लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को प्रवेश नही मिलेगा। सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ कामों पर प्रतिबंध रहेगा। 10 वी 12 वी के स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया। सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया जाता है। कच्ची सड़कों पर वहां आवागमन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। खुले में कचरा जलाने पर रोक रहेगी, पॉलीथिन और प्रदूषणकारी पदार्थों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया दिया। परवेश वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में की गई है। परवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को जूता वितरति किए थे। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए थे।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व मंत्री और शकूरबस्ती विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कथित शराब घोटाला मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ईडी को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पूरी आप शराब घोटाले में बुरी तरह फंस गई है। उन्हें भ्रष्टाचार के लिए जेल जाना पड़ा, उन्हें जमानत मिल गई लेकिन उनकी कुर्सियां चली गईं, वो बंदिशें अभी भी हैं। अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता और शर्म होती तो वे दिल्ली की जनता से माफी मांगते, वे पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।”
नई दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने ANI से कहा,” मुझे बहुत खुशी है कि आज दुष्यंत गौतम ने करोल बाग से नामांकन दाखिल किया है और मैं करोल बाग की सम्मानित जनता से अनुरोध करती हूं कि 5 फरवरी को बीजेपी को वोट दें क्योंकि यह टूटी सड़कों, गंदे पानी, वायु प्रदूषण से मुक्ति का दिन होगा। मैं और दुष्यंत गौतम मिलकर करोल बाग के विकास के लिए काम करेंगे।”
जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “खराब कानून व्यवस्था, बलात्कार, चेन स्नैचिंग, गैंगवार इन सबके पीछे बीजेपी है। बीजेपी दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाई, अब हम उन्हें शिक्षा और अस्पताल क्यों दें? आज बीजेपी दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर वे सत्ता में आए तो सभी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी।”
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ANI से कहा, “अरविंद केजरीवाल ने हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आप ने फ्री बस सेवा, फ्री बिजली, फ्री पानी, लोगों को घर बैठे फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, 2100 रुपये प्रतिमाह की गारंटी दी है। भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।”
नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना करते अरविंद केजरीवाल।
नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करने जाते बीजेपी उम्मीदार परवेश वर्मा
करोल बाग सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन के मौके पर पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी और काम के नाम पर वोट ले लिए लेकिन सच्चाई लोगों के सामने है। हरियाणा के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाई और इसमें दिल्ली के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान है। दिल्ली में भी बड़े जनादेश के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। AAP सिर्फ झूठ फैला रही है और दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है।”
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, “यह नामांकन विकास के लिए दाखिल किया गया है। बीजेपी निश्चित रूप से नई दिल्ली सीट से जीतेगी।” कांग्रेस के नए पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के बारे में वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ़ एक परिवार की पार्टी है।
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi Assembly seat, Parvesh Verma files nomination papers for the 5th February Assembly elections pic.twitter.com/MARzcuHp4a
— ANI (@ANI) January 15, 2025
मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय के नामांकन के मौके पर नई दिल्सी सीट से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “बीजेपी के लिए भारी समर्थन दिख रहा है। दिल्ली अब बहाने नहीं, बदलाव चाहती है। मैं मालवीय नगर के मतदाताओं से 5 फरवरी को कमल का बटन दबाने का अनुरोध करती हूं। मैं वादा करती हूं कि सतीश उपाध्याय और मैं मिलकर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को बदल देंगे।”
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने ANI से कहा, “मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता है। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
#WATCH | Delhi: On his nomination, BJP candidate from Malviya Nagar assembly constituency Satish Upadhyay says, "… My biggest strength is each and every worker of my party… I want to thank the top leadership of the party for giving this big responsibility to an ordinary… pic.twitter.com/OPcdLskdTN
— ANI (@ANI) January 15, 2025
खुफिया एजेंसियों के द्वारा हमले का अलर्ट जारी किए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। केजरीवाल ने कहा कि भगवान मेरे साथ है।
केंद्र सरकार के द्वारा ईडी को कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दिए जाने को लेकर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “सीएजी रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि यह 2000 करोड़ रुपये का घोटाला था। अगर उन्हें सौदे में इतना पैसा मिला, तो पीएमएलए का मामला लगाया जाना चाहिए। यहां तक कि उच्च न्यायालय ने भी कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा सीएजी रिपोर्ट को छिपाना दिखाता है कि वे बेईमान हैं।”