दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है। यहां पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी अब अपने बड़े नेताओं को चुनावी रण में उतार रही है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और दिल्ली के वोटर्स से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगे कराए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षद और उनके विधायक शामिल रहे। ये लोग लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला
नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीटों में से एक है। हालांकि, वोट संख्या के मामले में ये दूसरी सबसे छोटी सीट है, लेकिन अगर बात राजनीतिक महत्व की है तो ये विधानसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है और इस बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के मामले में भी ये सीट सबसे आगे हैं। कुल 40 उम्मीदवारों ने इस सीट से पर्चे दाख़िल किए, कुछ ने वापस ले लिए और कुछ के रिजेक्ट हो गए। अब 23 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस की तरफ़ से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने यहां से वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है। बता दें, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला?
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुल 40 उम्मीदवारों ने इस सीट से पर्चे दाख़िल किए, कुछ ने वापस ले लिए और कुछ के रिजेक्ट हो गए। अब 23 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: 1993 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी के कीर्ति आज़ाद विधायक बनें और दिल्ली में बीजेपी ने सरकार बनाई। 1998 में शीला दीक्षित ने ये सीट जीतीं। दीक्षित 2008 तक लगातार यहां से जीतती रहीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनतीं रहीं। 2013 में नई बनीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को यहां से हराया। इसके बाद 2015 और फिर 2020 में भी केजरीवाल ही यहां से विधायक बनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें। पिछले चुनाव में केजरीवाल ने यहां से 61.10 प्रतिशत मत हासिल किए थे जबकि साल 2015 के चुनाव में उन्होंने 64.34 प्रतिशत वोट जीते थे।
