दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल ने ‘रामायण’ के सीता हरण वाली कहानी को लेकर एक टिप्पणी कर दी। इसपर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को हिंदू आस्था के साथ मजाक बता रही है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र के दूसरे हिस्से को जारी कर दिया है। बीजेपी ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर पार्टी की सरकार दिल्ली में बनती है तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ विवादों में घिरी हुई है। इस बीच यह यूट्यूब पर रिलीज हो गई है। पिछले दिनों इस डॉक्युमेंट्री की पत्रकारों के लिए स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने परवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के परवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही हमला करवाया है। इस बीच सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि वह काफी मजबूत है।

Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast

दिल्ली में कब होगी वोटिंग?

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य लड़ाई मानी जा रही है। हालांकि इस बार कांग्रेस भी जोर लगा रही है।

UP Breaking News Today LIVE

Live Updates
10:28 (IST) 20 Jan 2025
Delhi Election 2025 LIVE: AAP ने लगाया परवेश वर्मा पर बड़ा आरोप

आप द्वारा अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “वह वीडियो सभी ने देखा है और उस वीडियो को देखने के बाद सभी जानते हैं कि परवेश वर्मा की कहानी झूठ है। उन्हें बताना चाहिए कि वह ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। जिन कुख्यात अपराधियों पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले दर्ज हैं, ऐसे लोगों का इस्तेमाल करके प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ यह हमला करवाया। जब प्रवेश वर्मा ने देखा कि काला धन बांटने और कई बुरे काम करने के बाद भी लोग अरविंद केजरीवाल के साथ हैं तब उन्होंने अपना दिमाग खो दिया और यह साजिश रची।”

09:59 (IST) 20 Jan 2025
Delhi Election 2025 LIVE: रमेश बिधूड़ी को AAP ने फिर बताया BJP का CM चेहरा

आम आदमी पार्टी ने AI के जरिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। इसमें आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बताया है।

08:52 (IST) 20 Jan 2025
Delhi Election 2025 LIVE: AAP ने पोस्टर के जरिए BJP पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने सोमवार सुबह पोस्टर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। पोस्टर के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को जेब कतरा बताया। इसके अलावा मुफ्त सुविधाओं के लिए खतरा भी बताया।

08:03 (IST) 20 Jan 2025
Delhi Election 2025 LIVE: AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है। आतिशी, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, सुनीता केजरीवाल और गोपाल राय का भी नाम शामिल है।