दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। कई राज्यों में एयर क्वालिटी का स्तर बेहद खराब श्रेणी में है। मंगलवार रात दिल्ली के आनंद विहार में AQI 999 तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट भी इसे लेकर सख्त है। कोर्ट ने संबंधित राज्यों से प्रदूषण को लेकर प्रभावी कदम उठाने को कहा है। इसके बाद राज्य सरकारें एक्शन मोड में हैं। कुछ राज्यों ने पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है।
दिल्ली में पटाखों पूरी तरह बैन
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाया गया है। दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री, निर्माण, स्टोरेज और ऑनलाइन डिलीवरी के अलावा पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया है। यहां पटाखों को लेकर कोई भी नया लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा नजर रखने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में पटाखों पर सरकार का क्या आदेश?
उत्तर प्रदेश सरकार ने फिलहाल पटाखों पर बैन नहीं लगाया है। एनसीआर को लेकर नियम दिल्ली की तरह ही रहेंगे। नोएडा और गाजियाबाद में ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत है। हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस पर भी रोक लगाई जा सकती है।
पंजाब में ग्रीन पटाखों की इजाजत
पंजाब में पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब यहां भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पंजाब सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल पर सीमित घंटों के दौरान ‘ग्रीन’ क्रैकर्स की बिक्री की अनुमति देगी। विशेष मौकों पर रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे जलाने की इजाजत है। हालांकि लुधियाना प्रशासन का कहना है कि दिवाली पर रात 11.15 तक पटाखे फोड़ने की इजाजत होगी।
बिहार की 4 जिलों में पटाखों पर बैन
बिहार में पटना, हाजीपुर, गया और मुजफ्फरनगर में ग्रीन पटाखों समेत सभी तरह के पटाखों की बिक्री और उनके उपयोग पर बैन लगा दिया गया है। अन्य शहरों में रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है।
मुंबई में सिर्फ 10 बजे तक की इजाजत
महाराष्ट्र के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने नगरपालिका अधिकारियों और पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दिवाली तक पटाखे केवल शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच ही फोड़े जाएं। हालांकि कोर्ट ने पटाखों पर बैन नहीं लगाया लेकिन कहा कि लोगों को खुद ही स्वच्छ वातावरण और पटाखों में से किसी एक का चयन करना होगा। वहीं नागपुर में रात 8 से 10 बजे तक पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है।
कर्नाटक में ग्रीन पटाखों की इजाजत
कर्नाटक में सिर्फ ग्रीन पटाखों की इजाजत गई है। इसका सख्ती से पालन कराने के लिए कई टीमों का गठन करने के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स भी गठित की गई है। कर्नाटक में रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे।
केरल में सिर्फ 2 घंटे की मिली इजाजत
केरल में दिवाली पर सिर्फ रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है। एनजीटी के आदेश के बाद सभी जिलों में ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत मिली है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए गई टीमें गठित की गई हैं।