तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार (10 मई) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री असली है। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुण दास की यह सफाई मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच आई है जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उनकी बीए की डिग्री के असली होने पर सवाल खड़ा कर दिया है।

अंकपत्रों में मोदी के नाम में बदलाव के बारे में पूछने पर दास ने कहा कि यह आम गलती है जहां तक बीच के नाम का सवाल है। उन्होंने कहा, दूसरे छात्र भी इस तरह की गलतियां बताते हैं और आग्रह पर उनमें सुधार किया जाता है। बता दें कि सोमवार को भाजपा ने प्रेस कांफ्रेस कर साफ किया था कि मोदी के पास उनके स्नातक को जुड़े सभी संबंधित रिकॉर्ड हैं।

Read Also: PM मोदी की डिग्री पता करने DU के कुलपति से मिलने पहुंचे AAP नेता, कुलपति ने कहा-कल आईये

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा-हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की है और यह पाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री असली है। वे 1978 में परीक्षा में पास हुए और 1979 में उन्हें डिग्री दी गई। उनके अंक पत्र और डिग्री सर्टिफिकेट में आप की ओर से विसंगति के आरोप लगाने के बारे में पूछने पर रजिस्ट्रार ने कहा कि दो अंकपत्रों के नाम में विसंगति विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में भी है। दास ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने हर छात्र की निजता बनाए रखना चाहता है। मीडिया की खबरों को देखते हुए हम कहना चाहेंगे कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने कला में स्नातक पास किया है।

Read Also: अमित शाह ने सार्वजनिक की पीएम मोदी की डिग्री, कहा- माफी मांगें केजरीवाल