Delhi Triple Murder: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक शख्स ने अपने घर के ही तीन सदस्यों की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आर्थिक परेशानी के चलते एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी मां, बहन और भाई की हत्या कर दी, और लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन जाकर अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे एक घटना की जानकारी मिली, जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक 25 साल का आदमी, जो मंगल बाजार इलाके का रहने वाला है, लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक दिक्कतों के कारण उसने कथित तौर पर अपने परिवार वालों की हत्या कर दी है। उसने बताया कि मरने वालों में उसकी मां कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। जांच करने पर मां, बहन और भाई के शव घर के अंदर मिले। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों नहीं दी जमानत, 10 प्वाइंट्स में समझें

डीसीपी ईस्ट अभिषेक धनिया ने बताया कि यशवीर नाम का युवक लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और उसने कबूल किया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों का गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने जांच करने पर तीन शव बरामद किए। पता चला है कि वह आर्थिक तंगी और मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था।

पड़ोसी ने क्या बताया?

पड़ोसी महेश शर्मा ने बताया हमें पुलिस वाले ने बताया कि यहां तीन मर्डर हुए हैं। मां, बेटी और बेटे का मर्डर हुआ है। मैं यहां किसी को नहीं जानता। मैं यहां आया था किसी से मिलने। यहां पुलिस वाले आए हुए थे और पता पूछ रहे थे। पता पूछने के बाद कुछ और पुलिसवाले आए और वो लोग ऊपर गए। पुलिसवाले कह रहे हैं कि बेटे ने कत्‍ल किया और और उसी ने बताया है कि मैंने मां, बहन और भाई का कत्‍ल कर दिया। बाकी किसी को भी कोई नॉलेज नहीं है। वो रोज मंदिर जाते थे, किसी ने भी आज उन्‍हें मंदिर जाते नहीं देखा।

यह भी पढ़ें- IRCTC भ्रष्टाचार केस: लालू यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, ट्रायल पर रोक नहीं