Delhi Rekha Govt: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर अब दिल्ली सरकार पूरी तरह से मिशन मोड में आ गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बैठक के बाद अब दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी कर तीन विभागों, खासकर लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को 15 सितंबर तक छुट्टियां नहीं देने का फरमान दिया है।

इन विभागों के कनिष्ठ अभियंता से सभी वरिष्ठ अधिकारियों को केवल चिकित्सीय आपात स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। इसको लेकर प्रधान सचिव/ अतिरिक्त मुख्य सचिव की संतुति या अनुशंसा मिलना जरूरी है।

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी की तरफ से 25 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक, हर साल मानसून के दौरान जलभराव की वजह से आम लोगों को भीषण परेशानी उठानी पड़ती है। सड़कों की स्थिति खराब होने से लेकर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं,जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। इस सभी के मद्देनजर सभी कार्यों को बहुत ही तेजी के साथ और युद्ध स्तर पर पूरा करना होगा। इसमें नालों की साफ सफाई से लेकर उनसे गाद निकालने,बदहाल सड़कों की स्थिति सुधारना,सड़कों पर पड़े अनावश्यक मलबे को हटाने आदि समेत अन्य प्रमुख कार्य शामिल हैं।

दिल्ली में ट्रैफिक सुधार के लिए जुटे PWD मंत्री

वहीं, दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली में ट्रैफिक सुधार के लिए नई उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है। दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए PWD, ट्रैफिक पुलिस और विशेषज्ञों की संयुक्त कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी का उद्देश्य जाम की समस्या का दीर्घकालिक और टिकाऊ समाधान निकालना है।

‘भगवान ने रावण का संहार किया, अत्याचारियों को रोकना धर्म…’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दिलाई ‘कर्तव्य’ की याद

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 538 प्रमुख स्थलों की पहचान की गई है, जिन पर ट्रैफिक सुधार की आवश्यकता है कमेटी हर महीने प्रमुख प्वाइंट्स की समीक्षा कर अपनी सिफारिशें देगी और स्थानीय समस्याओं पर हर हफ्ते कार्रवाई की जाएगी। मुख्य उपायों में सड़कों का चौड़ीकरण, यू-टर्न सुधार, स्मार्ट सिग्नल, डेटा आधारित योजना और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के कदम शामिल हैं। अगली बैठक 15 मई को होगी।

इसके साथ ही छतरपुर से फरीदाबाद तक माड़ी रोड चौड़ी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी NHAI को सौंपी गई है। PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि करीब 8.8 किमी लंबी यह सड़क अब NHAI के जरिए विकसित की जाएगी। यह सड़क छतरपुर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर फरीदाबाद रोड तक जाती है और गुरुग्राम-छतरपुर के बीच रोजाना सफर करने वालों के लिए अहम है। इलाके में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 20 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें-

‘कांग्रेस में हम पूरी तरह फंसे हुए और अलग-थलग…’, राहुल गांधी ने बताया उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व क्यों किया

अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, गृह मंत्री की दिल्लीवासियों से अपील

(जनसत्ता के लिए भूपेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट एवं इनपुट्स)