दिल्ली के प्रगति मैदान के निकट टनल में शनिवार (24 जून 2023) की रात डिलीवरी एजेंट से लूटपाट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस के मुताबिक इस लूटकांड का मास्टरमाइंड बुराड़ी का रहने वाला 25 साल का उस्मान है। वह कर्ज में डूबा था और लूट से अच्छी खासी रकम वसूलने की योजना बनाई थी।
कर्ज से परेशान है मुख्य आरोपी, चचेरे भाई की भी ली अपराध में मदद
दिल्ली के विशेष सीपी अपराध शाखा रविंदर यादव ने बताया कि उसने इस काम में अपने चचेरे भाई इरफान की भी मदद ली थी। इसके अलावा लोनी, बागपत के भी कई लोग थे। साजिश में डीजेबी आदर्श नगर में काम करने वाला एक मेकैनिक अनुज मिश्रा उर्फ सनकी, सब्जी विक्रेता सुमित उर्फ आकाश भी शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक घटना का एक अन्य मास्टरमाइंड प्रदीप और बाला को पूर्वी यूपी से पकड़ा गया। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने तीन दिन तक रेकी की थी। लूट के लिए इस जगह को खास तौर पर इसलिए चुना क्योंकि उनको उम्मीद थी कि टनल के अंदर दूसरी गाड़ियां नहीं रुकेंगी।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर नकदी से भरा बैग छीनते नजर आए थे। घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, जब दोनों नकद की आपूर्ति करने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे।
प्रगति मैदान के निकट जिस टनल में यह घटना को अंजाम दिया गया, उसका उद्घाटन पिछले साल 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध और लूट की घटनाओं पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गंभीर चिंता जताते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। कहा दिल्ली की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को दे दें तो वह राजधानी को देश का सबसे सुरक्षित शहर बना देंगे।