Delhi-NCR School Open Supreme Court: दिल्ली-एनसीआर में फिर स्कूल खुल सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस पर विचार करने के लिए कह दिया है। असल में बढ़ते प्रदूषण से कोर्ट नाराज जरूर था, लेकिन बंद हुए स्कूलों की वजह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रही थीं, ऐसे में CAQM (Commission for Air Quality Management) को स्कूल खोलने के बारे में सोचने के लिए कहा गया है।
दिल्ली में स्कूल खुल रहे है या नहीं- Will School Open in Delhi?
अभय एस ओका और अगस्तिन जॉर्ज मासिह की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्कूल बंद रखने के फैसले को अब रिव्यू करने की जरूरत है, कई बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रही हैं। कोर्ट ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि कई गरीब घरों में एयर प्यूरिफायर भी नहीं है। अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ माता-पिताओं द्वारा ही सुप्रीम कोर्ट में स्कूल खोलने को लेकर याचिका दायर की गई थी। उनका तर्क था कि लाखों बच्चे मिड डे मील पर निर्भर हैं, स्कूल बंद होने की वजह से उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है।

पेरेंट्स के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील भी दी कि कई परिवारों के पास घर में कोई एयर प्यूरिफायर नहीं है, ऐसे में कैसे कहा जाए कि घर स्कूल की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रहने वाले हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने यह दलील सुन स्कूल खोलने पर तो सहमति जताई है, लेकिन दिल्ली में अभी ग्रैप-4 की पाबंदियों से राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसे में ट्रूकों की एंट्री पर रोक से लेकर निर्माण कार्य पर चल रही पाबंदी जारी रहने वाली है।
ग्रैप 4 क्या है-What is grap 4 in hindi?
ग्रैप मतलब होता है Graded Response Action Plan (GRAP), यानी वायु प्रदूषण के खिलाफ एक त्वरित उपाय। दरअसल, ग्रैप 4 के लेवल पर दिल्ली की एयर क्वालिटी लेवल “गंभीर प्लस” वायु गुणवत्ता (severe-plus air quality) में आ जाती है और एक्यूआई 450 (grap 4 aqi level) से ऊपर हो जाता है।