Delhi Polls: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन स्थल को विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्र ने ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा है। साथ ही उन्होंने विरोध-प्रदर्शन को आतंकी मूवमेंट कहा। कपिल मिश्रा को ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले विवादास्पद ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा, “मुझे इसके बारे में सूचना मिली है और मैं अपना जवाब दूंगा। मुझे लगता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मैंने सच बोला है। इस देश में सच बोलना अपराध नहीं है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।”

नोटिस में कपिल मिश्रा के ट्वीट को लेकर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि उनके इस काम से आचार संहिता का उल्लंघन होता है और यह एक दंडनीय अपराध है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि क्यों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने टि्वटर को कपिल मिश्रा का विवादास्पद ट्वीट हटाने के लिए कहा है।

आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले मिश्र ने कहा कि आठ फरवरी को होने वाला विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। कपिल मिश्रा ने कहा, “मनीष सिसोदिया कहते हैं कि वे शाहीन बाग के साथ खड़े हैं। शाहीन बाग जैसे गुंडों और आतंकी मूवमेंट जबरदस्ती हमारे ही संविधान का फायदा उठा हमें ही अपना गुलाम बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। उनकी तैयारी दिल्ली को चारो ओर से बंद करने की है। हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्हें लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देंगे। दिल्ली की जनता भी उन्हें जवाब देगी।”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बरसते हुए दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्र ने एक के बाद एक ट्वीट कर विधानसभा चुनाव को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा करार दिया है।

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्र दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं। ट्वीट करते हुए कपिल मिश्र ने दावा किया, “आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।”’ उन्होने आरोप लगाया, “पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।” भाजपा नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का ‘कानून नहीं माना जा रहा है’ और ‘पाकिस्तानी दंगाइयों’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘कब्जा’ है।

भाजपा उम्मीदवार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आठ फरवरी के चुनाव में भाजपा दिल्ली में जीत रही है। 11 फरवरी 2020 की सुबह 11 बजे तक घुंघरू सेठ (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) का इस्तीफा हो जाएगा।” उन्होंने कहा, ‘‘जमीन पर हूं, भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती देखने के बाद लिख रहा हूं। कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते।’’ आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता को केजरीवाल ने 2017 में मंत्री पद से हटा दिया था।