दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कई राज्यों में चले अभियान में विस्फोटक व हथियार बरामद किए गए हैं। यह जानकारी डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने दी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि संदिग्ध देश भर में लक्षित हत्याओं और विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा चार को यूपी और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आतंकियों में एक का नाम मोहम्मद ओसामा है, जिसे दिल्ली का ही रहने वाला बताया जा रहा है। बाकियों के नाम जीशान कमर, जान मोहम्मद अली शेख, मोहम्मद अबु बकर,मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया, ‘हमने एक,समीर, को कोटा से, दो लोगों को दिल्ली से और तीन लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। 6 लोगों में से दो को मस्कट के रास्ते पाकिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें 15 दिनों के लिए एके-47 सहित विस्फोटक और हथियारों की ट्रेनिंग दी गयी।’
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया,’ गिरफ्तार लोगों ने कहा है कि उनके समूह में 14-15 बांग्ला भाषी व्यक्ति थे जिन्हें शायद इसी तरह के प्रशिक्षण के लिए लिया गया था। ऐसा लगता है कि इस ऑपरेशन को सीमा पार से बारीकी से समन्वित किया गया था।’
पुलिस ने बताया, ‘ उन्होंने 2 टीमों का गठन किया- एक को दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा समन्वित किया जा रहा था, इसे सीमा पार से भारत में हथियार लाने और यहां छुपाकर रखने का काम सौंपा गया था। दूसरी टीम को हवाला के माध्यम से पैसे का इंतजाम करना था।’
वहीं यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए आईएसआई स्पॉन्सर्ड मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में एक साथ रेड के दौरान ये सफलता मिली। प्रयागराज से एक लाइव आईडीबी भी बरामद हुआ है। उसे निष्क्रिय किया जा रहा है। आगे की पूछताछ जारी है।