दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कुछ लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए मास्क नहीं पहन रहे और बीमार होने पर कुछ लोग जांच भी नहीं करा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग जांच नहीं करवा रहे हैं वे अपनी जिंदगी के साथ- साथ अपने परिवार व दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी का भी पालन करने की अपील की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में जांच की बेहतरीन व्यवस्था है, अगर मामूली लक्षण भी लगता है तो जांच कराएं यह निशुल्क है। उन्होंने बताया कि बढ़ रहे मामलों को लेकर पिछले दिनों सरकार ने कई विशेषज्ञों से बात की है। कुछ लोग इसे दोबारा मामले बढ़ना मानते हैं लेकिन कुछ नहीं मानते। सरकार सारी स्थिति लगातार बता रही है। जून में दिल्ली सरकार ने ही कहा था कि स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले हो सकते हैं। लेकिन आज हालात नियंत्रण में हैं और घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

जून की तुलना में सुधरे हैं दिल्ली में हालात : मुख्यमंत्री ने बताया शुक्रवार को 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई। हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुनिया के हिसाब से यह बहुत कम है। गुरुवार को 2737 मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई। जून के महीने के हिसाब से देखें तो 27 जून को 2900 मामले सामने आए थे और उस दिन 66 मौत हुई थी। इस समय अगर 100 लोग बीमार हो रहे हैं तो केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। यह राष्टÑीय औसत से यह कम है।
बाजार, मोहल्ला क्लीनिक में लगेंगे शिविर : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जांच बढ़ाने के लिए बाजारों, मोहल्ला क्लीनिक और साप्ताहिक बाजारों में शिविर लगेंगे। इस समय दिल्ली के अस्पतालों में करीब 5000 बिस्तर पर मरीज हैं जिनमें से 1600 से 1700 मरीज देश के दूसरे राज्यों के हैं।

आज से शुरू होगा जल जनित बीमारियों के खिलाफ महाअभियान : डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने आवास पर साफ-सफाई करके करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अपने घर में अभियान चलाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि इस साल भी डेंगू के खिलाफ अपनी लड़ाई में दिल्ली सरकार तैयार हैं।