Jacqueline Fernandez: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम सुरक्षा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। वह अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को अदालत पहुंची थीं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए वक्त मांगा। इसके बाद अदालत ने अगली तारीख दे दी। साथ ही जैकलीन को मिली अंतरिम सुरक्षा जमानत को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया। बता दें, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं। इससे पहले वो 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थी।
अदालत ने जांच एजेंसी से सवाल किया कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी दे दी गई। इसके जवाब में जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि ईडी ने अदालत में कहा था कि वो चार्जशीट की कॉपी दे देगी, लेकिन उसके बाद भी नहीं मिली। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने के लिए कहा। इससे पहले कोर्ट ने 26 सितंबर को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 50 हजार रुपये के जमानत बॉड पर जैकलीन को अंतरिम जमानत दी थी।
ईडी की चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर को अपना पति मानती है जैकलीन
17 अगस्त, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली की एक अदालत में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में दायर एक पूरक आरोपपत्र में उन्हें एक आरोपी बनाया था। इसके बाद अदालत ने जैकलीन को समन भी भेजा था। आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने अभिनेत्री की जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और याचिका दायर की थी।
जांच एजेंसी इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी की तरफ से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन अपना लाइफ पार्टनर मानती है।ईडी की पहले की चार्जशीट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही ने कहा था कि उनको सुकेश चंद्रशेखर ने बीएमडब्ल्यू कार को उपहार के रूप में दिया था।
21 सितंबर को जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से हुई थी पूछताछ
बता दें, एक्ट्रेस जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से 21 सितंबर को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सात घंटे पूछताछ की थी। उन्होंने कलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई खुलासे किए। एक अधिकारी के मुताबिक,उन्होंने फर्नांडिस द्वारा पसंद किए जाने वाले कपड़ों के ब्रांड और प्रकारों के बारे में जानने के लिए पिछले साल एलावाड़ी से संपर्क किया था। उन्होंने सुझाव के आधार पर रुपये दिए। चंद्रशेखर से मिले 3 करोड़ रुपये एलावाड़ी ने फर्नांडिस के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दिए। लीपाक्षी ने कथित तौर पर कहा था कि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद एक्ट्रेस ने उनके साथ हर संबंध तोड़ लिया था।