राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार दोपहर को तेज बारिश हुई। इससे मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन जगह-जगह सड़कों पर जलभराव से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गईं। सोमवार को रक्षाबंधन होने से रविवार को मार्केट में त्योहारी चहल-पहल भी है। खासकर मिठाइयों और राखी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ है। दोपहर में हुई इस बारिश से छोटे दुकानदारों को काफी परेशानी हुईं। मिठाई की दुकानों पर त्योहार की वजह से सड़कों और फुटपाथों पर अतिरिक्त स्टाल लगाए गये हैं। अचानक बारिश से त्योहार का मजा किरकिरा हो गया। अगर बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा तो राखी व्यापारियों और मिठाई विक्रेताओं की परेशानी बढ़ सकती है।

अगले कई दिनों तक पानी गिरने का अनुमान

राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस, जामा मस्जिद, चांदनी चौक के आसपास नोएडा के कई सेक्टरों में सड़कों पर तेज बारिश से जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली गुरुग्राम समेत कई शहरों में अगले पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है। गुरुग्राम में 21 और 22 अगस्त को तेज बारिश होने का अनुमान है।

उधर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी राज्यों में मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी तेज बारिश के अनुमान हैं। कश्मीर घाटी में कई जगह तापमान काफी कम हो गया है।

आईएमडी ने यूपी के कई शहरों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में 33 जिले अब तक बाढ़ग्रस्त घोषित हो चुके हैं। अगले तीन दिन तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जगह बारिश रुक-रुककर होगी, जबकि कुछ अन्य स्थानों पर लगातार बारिश के आसार हैं।

Rain, Delhi NCR, Weather
राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस के पास रविवार दोपहर बारिश में गुजरते वाहन। (Photo- ANI)

दिल्ली में कई दिनों से बारिश जैसा माहौल रहने से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि शुक्रवार को धूप निकली थी, लेकिन इसके एक दिन पहले गुरुवार की रात को तेज बारिश हुई थी। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि राजधानी में शुक्रवार से तीन लगातार बारिश होगी।