दिल्ली में एक आईबी ऑफिसर से लूटपाट की घटना सामने आई है, जहां दो ऑटो-ड्राइवर ने अफसर को लूट लिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरके आश्रम मार्ग के पास चाकू की नोक पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी को लूटने के आरोप में दो ऑटो-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 11 अप्रैल को शिकायतकर्ता पहाड़गंज के एक रेस्टोरेंट में गया था, जहां से आरोपी अख्तर राजा (41) और गुलाम रजा (25) ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश महला ने बताया कि रात करीब एक बजे जब इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे तो दोनों लोगों ने चाकू की नोंक पर उनसे लूटपाट की। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उनका पर्स छीन लिया, जिसमें उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, सीजीएचएस कार्ड और 1,500 रुपये नकद थे।

CCTV फुटेज से दिल्ली पुलिस ने की ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की पहचान

इस मामले में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और इलाके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर उसकी जांच की गयी। अधिकारी ने कहा, “फुटेज की जांच करते समय एक संदिग्ध ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अख्तर की पहचान की गई। उसे ट्रैक किया गया और पकड़ लिया गया।” पूछताछ के दौरान, अख्तर ने कथित तौर पर अपनी संलिप्तता कबूल की और खुलासा किया कि उसने और रजा ने पहाड़गंज के एक रेस्तरां से पीड़ित का पीछा करने के बाद लूट की योजना बनाई थी।

पढ़ें- Weather Forecast News LIVE Updates

पुलिस ने कहा कि अख्तर ने रजा को आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास छोड़ दिया। इसके बाद रजा ने शिकायतकर्ता के पास जाकर चाकू की नोंक पर उससे लूटपाट की। पुलिस ने कहा कि इसके बाद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

Delhi: पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और ऑटो-रिक्शा किया बरामद

शिकायतकर्ता का पर्स, आधार और वोटर आईडी कार्ड के साथ ही 725 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल चाकू और वारदात में इस्तेमाल ऑटो-रिक्शा भी बरामद किया गया है। डीसीपी ने बताया कि दोनों ऑटो-रिक्शा चालक हैं और बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं।

बेल्जियम के लोग किस जानवर का मांस ज्यादा खाते हैं?

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस तिलपता चौक के पास वाहनों की नियमित जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर गोली चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया।

मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगने से वे घायल हो गए। उनकी पहचान मेरठ जिले के निवासी अरमान और संभल निवासी विशाल के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, कारतूस, लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और विभिन्न जगहों से लूटे गए 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(इनपुट- पीटीआई/भाषा)