Delhi LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को दो दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। AAP के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पेश की गई CAG रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार को 2021-2022 की आबकारी नीति के कारण 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है। इसके लिए कमजोर नीतिगत ढांचे से लेकर आबकारी नीति के कार्यान्वयन में त्रुटी सहित कई कारण जिम्मेदार थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नई सरकार द्वारा पेश की जाने वाली पिछली AAP सरकार के प्रदर्शन पर 14 में से एक रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में उल्लंघनों को भी चिह्नित किया गया है। इसमें बताया गया है कि अब समाप्त हो चुकी नीति के निर्माण में बदलाव सुझाने के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया था।
सीएजी रिपोर्ट पर क्या बोलीं आतिशी?
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है। शराब की कितनी बिक्री हो रही थी, इसमें भ्रष्टाचार था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 28 प्रतिशत से ज़्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था, और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब की कालाबाज़ारी हो रही थी, और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब के ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफ़ा कमाया।
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं...एक जनप्रतिनिधि हजारों करोड़ की रिश्वत कैसे ले सकता है...जांच करना हमारा काम नहीं बल्कि एजेंसियों का काम है। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते इन रिपोर्टों पर चर्चा करेंगे। हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है..."
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा - यह लोगों के लिए नहीं बल्कि राजनीति के लिए किया जा रहा है। अगर ऐसी कोई सीएजी रिपोर्ट आई है तो उस पर जांच होनी चाहिए लेकिन जो राजनीति हो रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। 2014 से लेकर अब तक केंद्र सरकार पर भी ऐसी कई सीएजी रिपोर्ट आई हैं लेकिन न तो इस पर चर्चा हुई है और न ही मीडिया ने इसे राजनीतिक एजेंडा बनाने की हिम्मत की है।
CAG की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति ने कुछ थोक विक्रेताओं और निर्माताओं के बीच ‘विशेष व्यवस्था’ के माध्यम से एकाधिकार और ब्रांड को बढ़ावा देने का जोखिम पैदा किया, जिससे वितरकों को शराब की आपूर्ति शृंखला में प्रभुत्व रखने की अनुमति मिली। इनमें से केवल तीन वितरक शहर में कुल शराब आपूर्ति शृंखला के 71 प्रतिशत से अधिक हिस्से को नियंत्रित कर रहे थे।
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 367 पंजीकृत आईएमएफएल ब्रांड में से 25 ब्रांडों की दिल्ली में कुल शराब की बिक्री में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘‘नीति में निर्माता और थोक विक्रेताओं के बीच एक विशेष व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई, जिसके कारण किसी विशेष निर्माता के सभी ब्रांडों की पूरी आपूर्ति केवल एक थोक विक्रेता द्वारा नियंत्रित की जा रही थी।’’
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा - इस रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में बहुत पहले ही पेश किया जाना चाहिए था। इसे दिल्ली की जनता के सामने पेश किया जाना चाहिए था। केजरीवाल और उनके लोगों ने इस रिपोर्ट को दबा कर रखा और इसे छिपाए रखा। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया था और संकल्प लेकर विधानसभा के पहले सत्र में इस रिपोर्ट को पेश किया। लोगों को सच्चाई पता चल गई है।
प्रवेश वर्मा ने कहा - मैंने अपने सभी विभागों को अगले 100 दिनों के लिए योजना बनाने को कहा है। सभी नालों की सफाई ठीक से होनी चाहिए। दिल्ली को एक अच्छी और सुंदर राजधानी के रूप में विकसित करना हमारा संकल्प है।
CAAG रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा - भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के सभी लोगों ने हमेशा इस बात को उठाया है कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। यह हजारों करोड़ का घोटाला है। अरविंद जानते हैं कि उन्होंने कितने हजार करोड़ के घोटाले किए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि CAG की रिपोर्ट के बाद अरविंद केजरीवाल को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए, और उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए...
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- .सीएजी की यह रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के काले कारनामों को उजागर करती है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप ने दिल्ली की जनता को लूटा और ठगा...कैसे उन्होंने रिहायशी और धार्मिक स्थलों पर दुकानें खोलीं।
आतिशी ने सीएजी रिपोर्ट पर कहा - CAG रिपोर्ट के आठवें चैप्टर में कहा गया है कि नई नीति पारदर्शी थी, इसमें कालाबाजारी रोकने के उपाय थे और इसके जरिए राजस्व में वृद्धि होनी चाहिए थी। जब यही नीति पंजाब में लागू की गई, तो वहां आबकारी राजस्व में वृद्धि हुई। इस नीति के कारण, 2021 से 2025 तक राजस्व में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर नई नीति सही तरीके से लागू होती, तो राजस्व केवल एक साल में 4,108 करोड़ से बढ़कर 8,911 करोड़ हो जाता... यह नई नीति लागू नहीं की गई, इसलिए 2,000 करोड़ रुपये कम राजस्व एकत्र किया गया। इसकी जांच होनी चाहिए कि इसे किसने लागू नहीं होने दिया। इसके लिए तीन लोग जिम्मेदार हैं: दिल्ली के एलजी, सीबीआई और ईडी... यह नीति स्पष्ट करती है कि आप सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया... हम मांग करते हैं कि इस सीएजी रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली के उपराज्यपाल, सीबीआई और ईडी से जांच करवाई जाए, एफआईआर दर्ज की जाए और कार्रवाई की जाए।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा - इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है। शराब की कितनी बिक्री हो रही थी, इसमें भ्रष्टाचार था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 28 प्रतिशत से ज़्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था, और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब की कालाबाज़ारी हो रही थी, और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब के ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफ़ा कमाया।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को अगले दो दिनों के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया है।
CAG रिपोर्ट के अनुसार लाइसेंस उल्लंघन से भी सरकार को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक्साइज नियम, 2010 के नियम 35 को सही से लागू नहीं किया गया। मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल में दिलचस्पी रखने वाले कारोबारियों को होलसेल का लाइसेंस दिया गया।
सीएजी रिपोर्ट में बताया गया है कि जोनल लाइसेंस जारी करने में छूट देने पर लगभग सरकार को 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार रिटेंडर प्रक्रिया से भी सरकार को 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शराब घोटाले से जुड़ी सीएजी की रिपोर्ट को रेखा गुप्ता ने सदन में पेश किया। इसमें बड़ा खुलासा हुआ है। रेखा गुप्ता ने बताया कि शराब पॉलिसी बदलने से 2002 करोड़ रुपये का नुकसान दिल्ली सरकार को हुआ है।
एलओपी आतिशी समेत आप के 12 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। अगर वे हमारे महान नेताओं का अपमान करेंगे तो क्या हमारी पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाएगी?"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें शराब घोटाले और शीशमहल से संबंधित कई सच्चाई सामने आएगी। रेखा गुप्ता ने सबसे पहले शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट को पेश किया।
प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने, ''वे (AAP) डरे हुए हैं और डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं। सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।''
बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, ''विधानसभा में पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट, राज्यपाल के अभिभाषण और पिछली सरकार द्वारा किए गए घोटालों पर चर्चा हुई।''
सदन से निष्कासित होने के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां बाबासाहेब की तस्वीर होती थी, वहां मोदी जी की तस्वीर लगी है, विधानसभा में जहां बाबासाहेब की तस्वीर होती है, वहां पर मोदी जी की तस्वीर लगा दी है। क्या नरेंद्र मोदी जी, अंबेडकर से बड़े हैं?
एलजी ने कहा कि संकल्पपत्र पर खरा उतरना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस यमुना की सफाई पर भी होगा।
अभिभाषण के दौरान LG विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मेरी सरकार आमजन से किए गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों के विकास के लिए समर्पित है।
AAP विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हंगामे के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया। विपक्ष की नेता आतिशी समेत चौधरी जुबेर अहमद, वीरेंद्र सिंह कादियान को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कई AAP विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हंगामे के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने (आप) दिल्ली के बजट का दुरुपयोग किया है, आज सीएजी रिपोर्ट से दिल्ली की जनता को पता चल जाएगा कि 10-12 साल तक सत्ता में रहने वाले व्यक्ति ने उनके लिए क्या किया है।"
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि अपराधी एक सब-इंस्पेक्टर को चाकू मारने में शामिल थे।
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "सीएजी रिपोर्ट आम आदमी पार्टी के काले कारनामों की फेहरिस्त है। हमने चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से वादा किया था कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे जवाब देना होगा। आज हमें उम्मीद है कि एलजी के भाषण के बाद जब सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी तो उनके सारे काले कारनामे दिल्ली की जनता के सामने आ जाएंगे।"
दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा, "आप-दा सरकार का नतीजा विनाशकारी रहा है। उनके सभी मंत्रियों को जेल हुई। उनके सभी मंत्रालयों की CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। CAG रिपोर्ट सब कुछ उजागर कर देगी।"
सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट बहुत पहले पेश की जानी चाहिए थी, लेकिन जिनके अपराधों का इसमें जिक्र है, वे इसमें देरी करना चाहते हैं।
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। आज दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश होगी। इस रिपोर्ट में ‘शीशमहल’ के रिनोवेशन में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है। रिपोर्ट्स में शराब घोटाले का भी जिक्र किया गया है।