अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ गया है। केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनकी जगह पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी। आतिशी वर्तमान सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही थीं, ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा था। इस सबके बीच आतिशी से जुड़ा एक किस्सा ही सामने आ रहा है जब वह आप नेता मनीष सीसोदिया ओ जमानत मिलने पर रोने लगीं थीं।

दिल्ली की मंत्री आतिशी 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने के बाद भावुक हो गईं थीं। 17 महीने से हिरासत में रहे सिसोदिया दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जेल में थे।

आतिशी ने इसे सत्य की जीत और दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर सिसोदिया के काम का प्रभाव बताया था। इस दौरान भावुक आतिशी ने कहा था, “आज वह दिन है जब दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे के व्यक्ति को जमानत दे दी गई है। आज सत्य की जीत हुई है, शिक्षा की जीत हुई है, बच्चों की जीत हुई है।”

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद 2023 में इस्तीफा देने से पहले सिसोदिया ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया और उपमुख्यमंत्री भी थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद शिक्षा और वित्त समेत सिसोदिया के विभाग आतिशी को दिए गए थे।

‘माता पिता ने अफजल गुरु की पैरोकारी की, डमी सीएम बनकर रह जाएंगी आतिशी’, स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला

A

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा

मंगलवार को आप विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे ‘आप’ विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे।

आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने लगाई नाम पर मुहर

AAP का बड़ा चेहरा हैं आतिशी

आतिशी आप और दिल्ली सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं।

आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक हैं। आम आदमी पार्टी के गठन के वक्त से ही वह पार्टी के साथ जुड़ी हुई हैं। दिल्ली में जब पहली बार आप ने 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़ा तो आतिशी को घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी में जगह दी गई थी। आम आदमी पार्टी में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी कमेटी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की भी आतिशी सदस्य हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें हार मिली थी।