Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और राजस्थान से हरियाणा तक शीतलहर से लोग बेहाल है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलने वाली नहीं है। IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है जो अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगी। दिल्‍ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अभी मौसम सर्द बना रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को घना से बहुत घना कोरा छाया रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और उत्‍तरी राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में अगले 48 घंटों तक सीवियर कोल्‍ड (प्रचंड ठंड) की स्थिति बनी रहेगी।

यूपी में भी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा। अधिकतर जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है। राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिन का ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ डीएम ने भी 27 जनवरी तक स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश दे दिया है।