Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में समेत उत्तर भारत का मौसम बदल गया है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इस सीजन की पहली बर्फबारी से पारा तेजी से गिरा है। इसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद पारा तेजी से नीचे गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के तापमान में चार डिग्री गिरावट देखने को मिली। दिनभर तेज ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी की दस्तक महसूस हुई। वहीं मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। इससे पारा सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे बना हुआ है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.5 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 28 से 32 और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिमालय के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कुछ राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी ने अनुमान जताया है कि पंजाब, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, केरल और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने के आसार बने हुए हैं। वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप और तटीय कर्नाटक में आज हल्की बारिश हो सकती है।