जनवरी के अंतिम दिन दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हुई बारिश से कंपकंपी बढ़ गई और हवा में धुंध भी घट गई। इससे विजिबिलिटी बढ़ गई है। बुधवार की रात और गुरुवार की भोर में भी जोरदार बारिश हुई। हालांकि बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया और सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि राजधानी और आसपास के शहरों में अगले कुछ दिन तक तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे। दिन में कोहरा रह सकता है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिन तक बारिश होती रहेगी। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश कम होगी। मौसम के रुख में इस बदलाव से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी।

बुधवार को तेज बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 100 उड़ानों में देरी हुई और पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित कम से कम पांच उड़ानों को विभिन्न शहरों की ओर मोड़ दिया गया।

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को हिमपात से सामान्य जनजीवन बाधित रहा और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई। आईएमडी पूरे देश में फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक शुष्क मौसम के बाद फरवरी में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के आदिवासी इलाकों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में साल की पहली भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन बाधित हुआ और चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 134 सड़कों को बंद करना पड़ा।