दिल्ली-एनसीआर से बारिश के काले बादल हट चुके हैं। इसके बाद अब दिन में धूप खिलने से मौसम ठंड से राहत देने वाला हो जाता है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में कहीं बारिश नहीं हुई थी। सुबह हल्का कोहरा छाया था लेकिन शाम को एक बार फिर तेज ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। दोपहर में भले ही धूप खिलने लगी है लेकिन सुबह और शाम को ठिठुरन से अभी कोई राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रह सकता है।

मंगलवार के मौसम की बात करें तो सुबह दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड की करारी मार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कोहरा भी परेशानी का सबब बना था लेकिन दोपहर में तेज धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत मिली। दोपहर की धूप इतनी ज्यादा तेज थी कि इतने दिनों में पहली बार कल लोग अपने स्वेटर और जैकेट तक मजबूरन उतारने लगे।

मंगलवार को तापमान अधिकतम 21 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहा था। सोमवार से तुलना करें तो न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि सोमवार को न्यूनतम पारा करीब 5 डिग्री ज्यादा यानी 12.4 रहा था। इस दौरान पूरे दिन 12-20 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं।

आज कैसा रहेगा मौसम

आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज सुबह के समय कोहरे और धुंध की चादर देखने को मिलेगी, जबकि हवा की रफ्तार 20-30 KMPH हो सकती है। आज भी अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक हो सकता है। अनुमान के मुताबिक 10- 12 फरवरी के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है क्योंकि आसमान साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री तक पहुंच सकता है।

पहाड़ों की बर्फबारी मैदानों पर भारी

इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी मैदानी इलाकों में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी-बिहार के लोगों को भी अभी ठंड से कुछ खास राहत मिलने की संभावनाएं नहीं हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है।