Delhi Weather News Update: अब तक लगभग आधा नवंबर बीत चुका है लेकिन दिल्ली एनसीआर में ठंड पहले की तरह अभी तक नहीं देखने को मिली है, जिसके चलते लोगों के मन में यह सवाल हैं कि आखिर दिल्ली एनसीआर में पहले की तरह कड़ाके की ठंड कब देखने को मिलेगी? वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम बदलने लगा है, जिसको लेकर IMD ने अनुमान भी जारी किया है और बताया है कि आखिर इस हफ्ते के अगले तीन दिनों में पारा कितना गिर सकता है।

दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला है। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री तक आ गया है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री तक रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 4-5 डिग्री ज्यादा देखने को मिल रहा है।

जनसत्ता

अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम

सबसे पहले आज के मौसम यानी 12 नवंबर 2024 की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि आज आसमान साफ रहेगा और शाम को 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है। इस दौरान शाम और रात में हल्की धुंध भी देखने को मिलेगी।

बुधवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा अलावा हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान में मंगलवार की तरह ही देखने को मिल सकता है, हालांकि न्यूनतम तापमान कुछ गिर सकता है।

कैसा है आज का मौसम?

शुक्रवार को बढ़ सकती है हवा की रफ्तार

गुरुवार की बात करें तो इस दौरान हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है। इस दौरान सुबह भी हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। हालांकि दोपहर होते होते हवा की रफ्तार बढ़ सकती है। शुक्रवार की बात करें तो हवा उत्तर पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है।

हवा की रफ्तार सुबह 08 किमी प्रति घंटे से कम रह सकती है। इस दौरान स्मॉग भी देखने को मिल सकता है। इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी। शाम और रात के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशाओं से गति 10 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाती है।