Delhi Rain: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम ढलते-ढलते मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। जोरदार बारिश ने सड़कों से लेकर घरों तक को पानी से लबालब भर दिया है। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए हैं। कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलाकान हैं। इतना ही नहीं, बारिश की वजह से कई फ्लाइटों को डायवर्ट भी करना पड़ा है।
दिल्ली-एनसीआर की बारिश ऐसी हुई कि इसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के मानसिंह रोड, एम्स के अलावा नोएडा के सेक्टर 59, सेक्टर-62, ममूरा, गिझोर आदि जगहों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश और जलभराव की वजह से जाम की गाड़ियों की रफ्तार थमी रही। लोगों की गाड़ियां रेंगती हुई बढ़ती नजर आईं। धौला कुआं से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले NH-48 पर तो जाम का यह आलम हो गया कि ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ गई।
भारी बारिश की वजह से तीन मकान गिरे
दिल्ली-एनसीआर की बारिश लोगों की टेंशन भी बढ़ा रही है। जोरदार बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के तीन मकान भी गिर गए हैं। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि ये मकान काफी जर्जर और पुराने हो चुके थे और काफी लंबे टाइम से कोई भी इनमें नहीं रह रहा था। वहीं, मंडी इलाके में गिरे मकान को लेकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़िया मौके पर पहुंची है।
उड़ानों पर भी पड़ा असर
भारी बारिश की वजह से फ्लाइट्स की टाइमिंग भी गड़बड़ा गई है। दिल्ली जाने वाली कम से कम 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली जाने वाला उड़ानों को जयपुर में डायवर्ट किया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल की फ्लाइटें पहुंच रही है। अब यह फ्लाइटें कितनी देर में दिल्ली पहुंचेंगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इंडिगो की फ्लाइट 6E-5042 डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है। यह फ्लाइट चेन्नई से दिल्ली जा रही थी। इसके साथ ही इंडिगो की फ्लाइट 6E-5357 जयपुर पहुंची। यह गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E-5293 जयपुर पहुंची। यह फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी। इतना ही नहीं इसके साथ और भी कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है।
इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे पास सीधे स्वर्ग से एक विशेष घोषणा है! बारिश के देवताओं ने आज रात दिल्ली पर अपना आशीर्वाद बरसाने का फैसला किया है। हम पूरी रात भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से कहा है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ही घर से निकलें। फ्लाइट्स पर होने वाले असर से कई पैसेंजर्स भी परेशान हैं।
राजेंद्र नगर में भी भरा पानी
वैसे चिंता की बात यह है कि इस समय दिल्ली के उस ओल्ड राजेंद्र नगर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर फिर पानी भर गया है जहां पर कुछ दिन पहले ही तीन छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से मौत हुई थी। इस समय पंप लगाकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है। बारिश के बीच एक बनी वीडियो में एक स्टूडेंट कह रहा है कि ये वही जगह है, जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी और एक हफ्ते बाद भी देख लीजिए, यहां क्या हाल हैं? छात्र ने कहा कि यहां पर पहले जैसे ही हालात बन रहे है। सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि बारिश का पानी लोगों की कमर तक भर चुका है। इससे संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां पर क्लिक करें…