Delhi Rain: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में रविवार दोपहर बाद से ही बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही आसमान में हल्के-हल्के बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने आज शाम 6 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने शाम 6 बजे तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। आज एक बार फिर से बारिश ने दिल्ली को भिगोया है। दिल्ली ही नहीं नोएडा में भी बारिश से जलभराव हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने की वजह से जाम लग गया है और गाड़िया धीरे-धीरे रेंगती हुई दिखाई दी हैं।ॉ

गाड़ियों को धकेलते हुए नजर आए लोग

रोहिणी से बारिश की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं। इसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली में भारी बारिश के बीच लोग खेल रहे हैं और कसरत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। गुड़गांव में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें गुरुग्राम में लोग घुटनों तक पानी में अपनी गाड़ियां धकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव वाली सड़कों से गुजरते हुए देखा गया।

Delhi NCR Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ट्रैफिक जाम और जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मोहन एस्टेट में नीट पीजी पेपर की वजह से सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर से आश्रम की तरफ जाने वाले मथुरा रोड पर ट्रैफिक है। लोगों को बताया जाता है कि वह इस रास्ते से जाने से परहेज करें और किसी दूसरे रास्ते को आने-जाने के लिए इस्तेमाल करें।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर बारिश की बात करें तो 12 से 16 अगस्त तक पूरे हफ्ते ही बारिश का दौर जारी ही रहेगा। 12-13 अगस्त को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। वहीं 14 से 16 अगस्त तक गरज चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।